Kathua Encounter: आतंकियों से मुठभेड़ जारी, भीषण गोलीबारी में हेड कांस्टेबल बलिदान; दो पुलिसकर्मी घायल
कठुआ के मांडली इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी बलिदान हो गया है। एएसआई और डिप्टी एसपी भी घायल हैं। मुठभेड़ अभी भी जारी है। इससे पहले कुलगाम और कठुआ में हुए मुठभेड़ में पांच आतंकी ढेर हुए थे। बता दें कि एक अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान होना है।
एजेंसी, कठुआ। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के मांडली इलाके आतंकियों और सुरक्षाबल के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में हेड कांस्टेबल बशीर अहमद की जान चली गई। मिली जानकारी के मुताबिक एक एएसआई और डिप्टी एसपी ओपीएस को गोली लगी। जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन और वरिष्ठ अधिकारी अभियान की निगरानी के लिए घटनास्थल पर पहुंचे हैं।
शाम साढ़े पांच बजे से शुरू हुई गोलीबारी
अधिकारियों ने बताया कि शाम करीब साढ़े पांच बजे उस समय गोलीबारी शुरू हुई जब सुरक्षाबलों ने एक घर में आतंकियों के एक समूह की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद जंगल वाले गांव में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि जैसे ही सुरक्षा बल लक्षित घर के पास पहुंचे, छिपे हुए आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
#WATCH | Kathua, J&K | Encounter continues in the Mandli area. One Police personnel, HC Bashir Ahmed has lost his life. One ASI and Dy. SP OPS sustained bullet injuries.
— ANI (@ANI) September 29, 2024
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/jM3NRfua49
इलाके में हो रही कड़ी निगरानी
उन्होंने बताया कि आसपास के सुरक्षा शिविरों से अतिरिक्त बल बुलाए जाने के साथ ही इलाके की कड़ी घेराबंदी कर दी गई है। शुरुआती गोलीबारी के बाद कुछ देर के लिए शांति रही और शाम ढलने के बाद दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी तेज हो गई तथा छिपे हुए आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर घेराबंदी तोड़ने की बेताब कोशिश करने लगे। उन्होंने बताया कि इलाके को रोशन कर दिया गया है और कड़ी निगरानी के लिए ड्रोन समेत आधुनिक उपकरण तैनात किए गए हैं। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही थी।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।