Move to Jagran APP

इंटर जोनल जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की ओर से सोमवार को दयाला चक में इंटर जोनल जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। पहले दिन अंडर 17 आयु वर्ग में छह शिक्षा जोन के करीब 339 खिलाड़ियों ने भाग लिया। वालीबाल के सेमीफाइनल में सल्लन जोन ने लखनपुर को 2-1 सेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं कबड्डी के सेमीफाइनल में कठुआ जोन ने सल्लन जोन को 6अंकों से खो खो में सल्लन जोन ने लखनपुर को 4अंकों से फुटबॉल में के सेमीफाइनल में कठुआ ने लखनपुर को 3/0गोल से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 26 Jul 2022 08:48 AM (IST)
Hero Image
इंटर जोनल जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

संवाद सहयोगी, हीरानगर : युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की ओर से सोमवार को दयाला चक में इंटर जोनल जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। पहले दिन अंडर 17 आयु वर्ग में छह शिक्षा जोन के करीब 339 खिलाड़ियों ने भाग लिया। वालीबाल के सेमीफाइनल में सल्लन जोन ने लखनपुर को 2-1 सेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं कबड्डी के सेमीफाइनल में कठुआ जोन ने सल्लन जोन को 6अंकों से, खो खो में सल्लन जोन ने लखनपुर को 4अंकों से फुटबॉल में के सेमीफाइनल में कठुआ ने लखनपुर को 3/0गोल से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

प्रतियोगिता का शुभारंभ डीपीईओ केवल कृष्ण ने किया। इस मौके पर जिला अधिकारी सुनील कुमार भी मौजूद रही। विभाग के उपनिदेशक जितेंद्र मिश्रा ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया। प्रतियोगिता में अंडर 14 और अंडर 17 आयु वर्ग के लड़के तथा लड़कियों के बीच वालीबाल, कबड्डी, खो-खो, फुटबाल, क्रिकेट, कैरम बोर्ड आदि खेल मुकाबले करवाए जाएंगे।

पहले दिन अंडर 17 आयु वर्ग में बैडमिटन में कठुआ ने लखनपुर को 2/0 सेट से हराया। चैस में भी कठुआ का दबदबा रहा और उसने लखनपुर को हराकर कर फाइनल में जगह बनाई। कैरम बोर्ड में भड्डू ने कठुआ को हराकर फाइनल में जगह बनाई। क्रिकेट के मुकाबले हीरानगर स्टेडियम में चल रहे थे, जो वर्षा के कारण नहीं हो सके। इस मौके पर विभाग उपनिदेशक जितेंद्र कुमार मिश्रा ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ साथ युवाओं को खेल प्रतियोगिताओं में भी बढ चढ कर भाग लेना चाहिए। इस से प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि जो टीमें जोनल, जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में चुनी जाएंगी, उन्हें प्रदेश स्तर पर भी खेलने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है और पंचायत, ब्लाक स्तर पर भी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।