इंटर जोनल जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ
युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की ओर से सोमवार को दयाला चक में इंटर जोनल जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। पहले दिन अंडर 17 आयु वर्ग में छह शिक्षा जोन के करीब 339 खिलाड़ियों ने भाग लिया। वालीबाल के सेमीफाइनल में सल्लन जोन ने लखनपुर को 2-1 सेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं कबड्डी के सेमीफाइनल में कठुआ जोन ने सल्लन जोन को 6अंकों से खो खो में सल्लन जोन ने लखनपुर को 4अंकों से फुटबॉल में के सेमीफाइनल में कठुआ ने लखनपुर को 3/0गोल से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
संवाद सहयोगी, हीरानगर : युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की ओर से सोमवार को दयाला चक में इंटर जोनल जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। पहले दिन अंडर 17 आयु वर्ग में छह शिक्षा जोन के करीब 339 खिलाड़ियों ने भाग लिया। वालीबाल के सेमीफाइनल में सल्लन जोन ने लखनपुर को 2-1 सेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं कबड्डी के सेमीफाइनल में कठुआ जोन ने सल्लन जोन को 6अंकों से, खो खो में सल्लन जोन ने लखनपुर को 4अंकों से फुटबॉल में के सेमीफाइनल में कठुआ ने लखनपुर को 3/0गोल से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
प्रतियोगिता का शुभारंभ डीपीईओ केवल कृष्ण ने किया। इस मौके पर जिला अधिकारी सुनील कुमार भी मौजूद रही। विभाग के उपनिदेशक जितेंद्र मिश्रा ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया। प्रतियोगिता में अंडर 14 और अंडर 17 आयु वर्ग के लड़के तथा लड़कियों के बीच वालीबाल, कबड्डी, खो-खो, फुटबाल, क्रिकेट, कैरम बोर्ड आदि खेल मुकाबले करवाए जाएंगे।