Move to Jagran APP

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 4 आतंकियों के जारी किए स्केच, 20 लाख का इनाम घोषित

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों की तलाश के लिए अभियान तेज कर दिया है। इस बाबत कठुआ पुलिस ने चार आतंकियों (Jammu Terror News) के स्केच जारी किए हैं। इन्हें आखिरी बार मल्हार बानी और सियोजधार के ढोक में देखा गया जिस आधार पर इनके स्केच बनाए गए। इन आतंकियों की जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Sat, 10 Aug 2024 11:56 AM (IST)
Hero Image
कठुआ पुलिस ने इन पांच आतंकियों के स्केच जारी किए हैं (कठुआ पुलिस)
डिजिटल डेस्क, कठुआ। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को ढेर करने के लिए पुलिस और सेना के जवान संयुक्त अभियान चला रहे हैं। रियासी आतंकी हमले के बाद से ही जम्मू संभाग में आतंकी वारदातें बढ़ गईं। इस क्रम में सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच कई मुठभेड़ भी हुईं। इस कढ़ी में जम्मू-कश्मीर की कठुआ पुलिस ने चार आतंकवादियों के स्केच जारी किए है।

मिली जानकारी अनुसार, कठुआ पुलिस ने चार आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं। इन आतंकियों को आखिरी बार मल्हार, बानी और सियोजधार के ढोक में देखा गया था। उनके बारे में विश्वसनीय जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपए का नकद इनाम भी दिया जाएगा। अधिकारियों ने कहा...

जम्मू क्षेत्र के कठुआ में 8 जुलाई को माचेडी के सुदूर वन क्षेत्र में सेना के गश्ती दल पर आतंकवादियों ने घात लगाकर घातक हमला किया, जिसके परिणामस्वरूप एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) सहित पांच सैनिक मारे गए। बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान के बावजूद, हाल ही में देश में घुसपैठ करने वाले पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद संगठन के एक छाया समूह, कश्मीर टाइगर्स से जुड़े आतंकवादियों का पता नहीं चल पाया है।

रियासी हमले में मारे गए थे 9 श्रद्धालु

9 जून को रियासी में आतंकी हमले के बाद से ही जम्मू संभाग में आतंकी वारदातों में इजाफा होने लगा। शिवखोड़ी से वैष्णो देवी जा रही एक बस को आतंकियों ने घेर लिया। जिसके बाद उन्होंने ड्राइवर को गोली मारी। चालक की मौके पर ही मौत हो गई और बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। 

आतंकी इसके बाद भी बस पर गोलियां बरसाते रहे। वारदात में नौ श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 41 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए थे।

इस हमले के दो दिन बाद ही कठुआ में दो आतंकी वारादातें सामने आईं। हमले के दो दिन बाद 11 जून को जम्मू संभाग के कठुआ, डोडा और भद्रवाह में आतंकी हमले हुए। उस दौरान मुठभेड़ में जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। वहीं, डोडा में आतंकियों ने पांच जवानों को घायल कर दिया था।

यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir News: आतंकी हमले के 30वें दिन जारी रहा सर्च ऑपरेशन, हेलीकॉप्टर के जरिए जंगलों को खंगाल रहे सुरक्षाबल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।