Jammu Kashmir Landslide: कठुआ के बिलावर में बारिश से तबाही, भूस्खलन से कई संपर्क मार्ग बंद; लोगों की बढ़ी मुश्किल
जम्मू-कश्मीर में जोरदार बारिश से कठुआ के बिलावर में हालात बद से बदत्तर बन गए हैं। नदी-नालों में जलस्तर बढ़ने से भूमि कटाव हो रहा है। जिससे भूस्खलन जैसी स्थिति पैदा हो गई है। वहीं भूस्खलन के कारण कई स्थानों पर संपर्क मार्ग भी बंद हो गए हैं। वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है। बारिश के कारण लोगों के घरों में पानी घुस गया है।
संवाद सहयोगी, बिलावर। जम्मू और कश्मीर के कठुआ में मौजूद बिलावर में गुरुवार को हुई जोरदार बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है। नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ी रही।
वही बिलावर के नाज नाले में बारिश के तेज बहाव के कारण भूमि कटाव होने से हनुमान धाम को जाने वाले रास्ते को काफी नुकसान हुआ है। भूमि कटाव के कारण एक बड़ा भूभाग क्षतिग्रस्त होने से सीढ़ियां ध्वस्त हो गईं हैं। कई संपर्क मार्गों पर भूस्खलन से वाहनों की आवाजाही, बिल्कुल ठप हो गई है।
गुरुवार को हुई जोरदार बारिश के कारण बिलावर के नाज, भिन्नी, उज्ज और पंजतीर्थी दरिया पूरे उफान पर थे। भिन्नी दरिया के बीच बसे टापू बेरल गांव में बाढ़ का पानी लोगों के घरों में जा घुसा और कई कनाल जमीन जलमग्न हो गई। पूर्व सरपंच अख्तर अली ने बताया कि भिन्नी दरिया में आने वाली बाढ़ काफी सारी जमीन को बर्बाद कर देती है।
यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Landslide: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भूस्खलन, सड़क पर लगा लंबा जाम; मलबा हटाने में जुटी BRO की टीम
लोगों के घरों में घुसा पानी
अब तो लोगों के घरों में भी पानी घुस रहा है। भिन्नी और उज्ज दरिया किनारों पर काफी जमीन का बाढ़ में कटाव हो गया। वहीं संपर्क मार्गों पर भूस्खलन होने के कारण यातायात प्रभावित रहा। इसके चलते लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।बारिश से रियाड-बग्गन, कटली-मल्हार रोड पर कई जगह मालबा गिरने गाड़ियों की आवाजाही बंद रही। कोहग-दालियां, धार-डुग्गनु, होटार, डुग्गेनी ब्लाक के सदरोता, पटोदी आदि संपर्क मार्गों पर कोई भी गाड़ी नहीं चली, जिसके चलते लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।