Move to Jagran APP

Jammu Kashmir : कठुआ से डोडा तक नए हाईवे पर एक साल में शुरू होगा काम, जल्द तैयार हो जाएगी डीपीआर

डीडीसी अध्यक्ष कर्नल महान सिंह ने मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता से हट-मशका और बनी क्षेत्रों के विकास के लिए सेवा-II माश्का परियोजना के तहत लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड (एलएडीएफ) दिलाने का भी आग्रह किया। लखनपुर के सौंदर्यीकरण का मुद्दा भी उठाया।

By Ritu sharmaEdited By: Rahul SharmaUpdated: Wed, 30 Nov 2022 01:09 PM (IST)
Hero Image
डीडीसी अध्यक्ष ने रंजीत सागर डैम से टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर पलाही तक रीवर फ्रंट रोड के लिए एक प्रस्ताव सौंपा।
बसोहली, संवाद सहयोगी : एक साल के अंदर कठुआ से डोडा तक नए नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। यह हाईवे महानपुर, बसोहली और बनी से होकर गुजरेगा। इस हाईवे के लिए जल्द ही डीपीआर तैयार हो जाएगा। जम्मू कश्मीर प्रदेश प्रशासन ने नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया (एनएचआइ) के अधिकारियों को कठुआ-डोडा हाईवे पर काम प्राथमिकता से शुरू करने को कहा है। इस हाईवे के बन जाने से कठुआ जिले के पहाड़ी क्षेत्र महानपुर, बसोहली और बनी के विकास को पंख लग जाएंगे। यहां पर्यटन उद्योग को विकसित करने की संभावना भी प्रबल हो जाएगी।

जिला विकास परिषद (डीडीसी) अध्यक्ष कर्नल महान सिंह ने मंगलवार को कठुआ-डोडा हाईवे पर सर्वेक्षण और इसके निर्माण संबंधित विभिन्न मुद्दों पर मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता, राजस्व आयुक्त वीके विधुरी और वन व पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव संजीव वर्मा से मुलाकात की। मुख्य सचिव ने डीडीसी अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि यह काम प्राथमिकता पर है। एनएचआइ के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं। एक साल के भीतर इस दिशा में प्रगति नजर आने लगेगी। वहीं डीडीसी अध्यक्ष ने रंजीत सागर डैम से टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर पलाही तक रीवर फ्रंट रोड के लिए एक प्रस्ताव सौंपा। मुख्य सचिव को यह प्रस्ताव अच्छा लगा। उन्होंने इसके लिए डीडीसी सदस्य की सराहना भी की।

हट-माशका और बनी क्षेत्र के विकास के लिए मांगा फंड

डीडीसी अध्यक्ष कर्नल महान सिंह ने मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता से हट-मशका और बनी क्षेत्रों के विकास के लिए सेवा-II माश्का परियोजना के तहत लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड (एलएडीएफ) दिलाने का भी आग्रह किया। लखनपुर के सौंदर्यीकरण का मुद्दा भी उठाया। वहीं मुख्य सचिव ने डीडीसी अध्यक्ष से ग्रामीण क्षेत्रों की स्वस्वता पर ध्यान देने को कहा। स्वच्छता में पंचायत राज संस्था से समर्थन मांगा। डीडीसी के अध्यक्ष ने राजस्व विभाग के आयुक्त वीके विधुरी से मुलाकात की कर बसोहली में केंद्रीय विद्यालय के लिए भूमि हस्तांतरण प्रक्रिया में तेजी लाने का अनुरोध किया ताकि इस पर काम जल्द शुरू हो सके।

हटली-मनु रोड पर वन विभाग से क्लियरेंस दिलाने की मांग

बाद में डीडीसी अध्यक्ष कर्नल महान सिंह ने वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव संजीव वर्मा से मुलाकात की। इस दौरान हटली-मनु रोड पर गुन्नी और दवाटली के बीच वन विभाग से क्लियरेंस दिलवाने और खनन ब्लाक डाली खड्ड से खनन को शुरू करवाने के लिए उचित पहल करने की भी मांग की गई। उन्होंने बताया कि खनन पर रोक लगने से निर्माण सामग्री की कमी हो रही है, जिससे विकास कार्य बाधित हो रहे हैं। इसके अलावा थें, डोमार, बसंतपुर, अथून इलाके के विकास को लेकर भी चर्चा की गई, जिसमें वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी के अलावा प्राकृतिक जल स्रोत तालाब और बाबली के निर्माण और संरक्षण पर चर्चा की गई। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।