Jammu Kashmir News: भारत-पाकिस्तान सीमा पर BSF ने बढ़ाई सुरक्षा, 159वीं बटालियन को देख सुरक्षित महसूस कर रहे लोग
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में हाल ही में हुई आतंकी घटनाओं के मद्देनजर बीएसएफ ने भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया है। बीएसएफ की 159वीं बटालियन को ओल्ड सांबा-कठुआ मार्ग के बार्डर के डेप्थ एरिया में तैनात किया गया है जबकि एक कंपनी को रतन चक में भी लगाया गया है। पुलिस के साथ संयुक्त अभियान शामिल हैं।
संवाद सहयोगी, हीरानगर। पिछले दिनों कठुआ जिले में हुई आंतकी घटनाओं को देखते हुए बीएसएफ ने भारत- पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है। सुरक्षा कवच को मजबूत करने के लिए बीएसएफ की 159वीं बटालियन को ओल्ड सांबा कठुआ मार्ग के बार्डर के डेप्थ एरिया में तैनात किया गया है।
वाहनों की जांच की
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।