Move to Jagran APP

Jammu Kashmir: कठुआ में पाकिस्तान ने ड्रोन से गिराई डेढ़ किलो की आईईडी, आतंकियों के हाथ लगने से पहले BSF ने कब्जे में लेकर किया नष्ट

बीएसएफ के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रात को ड्रोन को उड़ते देखा। जिस तरह यह ड्रोन सीमा के पास उड़ाया जा रहा था उसे देख जवानों को इसकी गतिविधियां संदिग्ध लगी। जवानों ने इस पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ ही देर में यह ड्रोन भारतीय क्षेत्र में घुस आया। इस पर जवानों ने इसे मार गिराने के लिए फायरिंग शुरू कर दी।

By Jagran News Edited By: Siddharth ChaurasiyaUpdated: Fri, 23 Feb 2024 04:38 AM (IST)
Hero Image
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों तक आईईडी पहुंचाने का पाकिस्तान ने फिर षड्यंत्र रचा।
जागरण संवाददाता, कठुआ। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों तक आईईडी पहुंचाने का पाकिस्तान ने फिर षड्यंत्र रचा। इस षड्यंत्र को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान ने बुधवार की रात को कठुआ के हीरानगर सेक्टर में ड्रोन से डेढ़ किलो की आइईडी गिराई। इसे अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब दो किलोमीटर दूर भारतीय क्षेत्र में मनियारी गांव के फेंका गया। मगर आतंकियों के हाथ लगने से पहले ही बीएसएफ के जवानों ने अपने कब्जे में लेकर नष्ट कर दिया।

बीएसएफ के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रात को ड्रोन को उड़ते देखा। जिस तरह यह ड्रोन सीमा के पास उड़ाया जा रहा था उसे देख जवानों को इसकी गतिविधियां संदिग्ध लगी। जवानों ने इस पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ ही देर में यह ड्रोन भारतीय क्षेत्र में घुस आया। इस पर जवानों ने इसे मार गिराने के लिए फायरिंग शुरू कर दी। तब तक यह ड्रोन भारतीय क्षेत्र में करीब दो किलोमीटर अंदर तक घुस आया। इसके बाद यह पाकिस्तान की ओर लौट गया।

पाकिस्तानी ड्रोन की इस हरकत पर बीएसएफ व अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गईं। गुरुवार तड़के से ही बीएसएफ ने मनियारी व गयालबंड गांवों के पास तलाशी अभियान शुरू कर दिया। बीएसएफ के आइजी, डीआइजी व कमांडेंट स्तर के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान खेत से पीले रंग का पैकेट मिला। इसे ड्रोन से गिराया गया था। इसकी जांच की गई तो इसमें आइईडी मिली। इसके बाद जवानों पूरे आसपास के क्षेत्र की घेराबंदी कर ली। साथ ही बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। दोपहर करीब एक बजे धमाका कर आइईडी को नष्ट कर दिया गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।