Jammu Kashmir Weather Today: मौसम बदलने से किसानों को सता रहा गेहूं के काले होने का डर, हल्की बूंदाबांदी ने बढ़ाई बैचेनी
Jammu Kashmir Weather Today जम्मू-कश्मीर के निचले इलाकों में मौसम बदलने लगा है। इसके चलते किसानों में फसल को लेकर डर सता रहा है। अभी किसान गेहूं की कटाई की तैयारी कर ही रहे थे जबकि कुछ ने शुरू भी कर दी थी। लेकिन अचानक मौसम में आए बदलाव के बाद हल्की वर्षा शुरू हो गई है। अगर बारिश तेज हुई तो गेहूं की फसल काली पड़ सकती है।
संवाद सहयोगी, हीरानगर बिलावर। Jammu Kashmir Weather Today: सोमवार शाम शुरू हुई हल्की वर्षा और तेज हवा से क्षेत्र के किसानों की चिंता बढ़ने लगी है। अभी किसान गेहूं की कटाई की तैयारी कर ही रहे थे, जबकि कुछ ने शुरू भी कर दी थी। लेकिन अचानक मौसम में आए बदलाव के बाद हल्की वर्षा शुरू हो गई है।
हालांकि, अभी कोई नुकसान तो नहीं पहुंचा है। अगर ज्यादा वर्षा हुई तो गेहूं के दाने काले हो सकते हैं। जिन गांवों में जलस्तर काफी ऊपर है, वहां ज्यादा वर्षा पड़ने से खेतों में पानी जमा होने से फसल जमींदोज हो सकती है।
किसान मदन लाल, प्रेम नाथ, बनारसी दास, दर्शन लाल, कुलदीप राज का कहना है कि बेमौसम की वर्षा से पकी हुई फसल को नुकसान पहुंच सकता है।
गेहूं के दाने पड़ सकते हैं काले
उन्होंने कहा कि अभी सरसों, मसूर, चना की कटी हुई फसल खेतों में पडी हुई है। गेहूं की फसल की कटाई की तैयारी किसान कर रहे थे। अगर ज्यादा वर्षा हुई तो गेहूं के दाने काले पड़ने से किसानों के लिए अनाज बेचना भी मुश्किल हो जाएगा।
किसानों का कहना है कि कंडी व सीमावर्ती गांवों को छोड़ उप मंडल में किसानों ने धान वाली भूमि पर गेहूं लगा रखी है। ज्यादा वर्षा होने से वहां पानी जमा हो जाता है, जिससे पकी हुई फसल को नुकसान पहुंच सकता है।
वहीं कृषि विभाग उपमंडल हीरानगर के एसडीओ अश्विनी शर्मा का कहना है कि इस बार उपमंडल में दस हजार हेक्टेयर भूमि पर गेहूं लगी हुई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।