Move to Jagran APP

Jammu News: कठुआ दौरे पर आए उपराष्ट्रपति धनखड़ ने किया बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो का उद्घाटन, सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम

दो दिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) पहली बार कठुआ के घाटी गांव स्थित औद्योगिक क्षेत्र के पास गत वर्ष से स्थापित हुए जम्मू-कश्मीर और उत्तर भारत के पहले बायोटेक पार्क का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ स्थानीय सांसद एवं प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह विशेष रूप से शामिल रहे।

By Jagran News Edited By: Paras PandeyUpdated: Thu, 04 Jan 2024 05:04 PM (IST)
Hero Image
बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो का उद्घाटन करते उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़।
जागरण संवाददाता, कठुआ। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का पठानकोट एयरबेस पर आगमन हुआ। माननीय केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने स्वागत किया। उपराष्ट्रपति जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो का उद्घाटन किया।

अहम विकास पर राजनीति नहीं होनी चाहिए: उपराष्ट्रपति

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कठुआ के घाटी स्थित बायोटेक पार्क परिसर में आयोजित समारोह के दौरान कहा कि किसी भी राष्ट्र को आगे बढ़ाने के लिए वहां पर व्यवस्था में पारदर्शिता शांति और भाईचारा, स्थिर शांति और भाईचारा और प्रतिभा को मौके मिलने का माहौल होना जरुरी है। सबसे अहम विकास पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, जिस देश में इस तरह का सिस्टम है उस देश आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। इस समय भारत में जो माहौल मौजूदा प्रधानमंत्री ने तैयार किया है यह सब कुछ यहां पर लागू हुआ है।

ये भी पढ़ें: Jammu News: माता वैष्णो देवी की यात्रा से लौटते समय रोड डिवाइडर से टकराया वाहन, छह श्रद्धालु घायल

सरकार के रहते संभव हुआ आर्टिकल 370: उपराष्ट्रपति

खासकर जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 जिसे हटाने के लिए कोई सोच नहीं सकता था वह भी इस सरकार के होते हुए संभव हो पाया। इसके लिए वह जहां की न्यायपालिका, विधानपालिका और कार्यपालिका बधाई के पात्र है। उन्होंने यह भी कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर में एक नए युग की शुरुआत हुई है यहां पर अब प्रतिभावान युवाओं को आगे बढ़ाने के सरकार मौके उपलब्ध करवा रही है, जम्मू कश्मीर में बदले हालात का सबसे बड़ा उदाहरण यहां पर पिछले साल करोड़ों की संख्या में पर्यटकों का आगमन हुआ, उन्होंने उपस्थित जनता को संकल्प लेने का आह्वान किया कि वह जहां भी रहे, जहां भी काम करें। किसी क्षेत्र में भी हो अपनी भारतीयता की पहचान को कभी ना भूले क्योंकि इस समय भारत दुनिया का नेतृत्व करने के लिए तैयार हो रहा है।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि उनका जो परम सौभाग्य है कि वह आज कठुआ की धरती पर पहली बार आए है, यहां पर राष्ट्रवाद डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू कश्मीर को राष्ट्र का अभिन्न अंग बनाने के लिए आंदोलन शुरू किया था और यहीं पर बलिदान दिया आज उनका वह सपना साकार हो गया है।

जिला में कई सड़कों पर यातायात रहेगा बधित

इसी के चलते तय दौरे के अनुसार, आज दो दिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहली बार कठुआ के घाटी गांव स्थित औद्योगिक क्षेत्र के पास गत वर्ष से स्थापित हुए। जम्मू-कश्मीर और उत्तर भारत के पहले बायोटेक पार्क का दौरा करेंगे। इस दौरान उनके साथ स्थानीय सांसद एवं प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह विशेष रूप से शामिल रहेंगे। इसी के चलते वीवीआईपी दौरे से पहले जिला कठुआ में सुरक्षा के अभूतपूर्व प्रबंध किए गए हैं। 

पूरा दिन जिले के विशेषकर पुलिस व सिविल उच्चाधिकारी दौरा स्थल पर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेते रहे और वहां पर उपस्थिति के लिए व्यवस्था करने में जुटे रहे। इसी बीच उनके दौरे को लेकर कठुआ जिला मुख्यालय पर उनके रूट पर जहां सुरक्षा कड़ी कर गई है।

जिला में पहली बार दौरे पर आए उपराष्ट्रपति

इसके अलावा पाकिस्तान से लगती हीरानगर सहित पंजाब की सीमा पर भी पहरा कड़ा कर दिया गया। वहीं इधर शहर में यातायात पुलिस ने रूट डायवर्ट की एडवाइजरी जारी की है, जिसमें हाइवे पर भी वाहनों की आवाजाही भी उनके जहां दौरे के दौरान कुछ समय के लिए बधित रहेगी।

कठुआ जिला पुलिस लाइन में चॉपर से उतरने के बाद पुलिस लाइन से कॉलेज रोड से होते हुए कालीबड़ी हाइवे से घाटी तक जाने के दौरान उनके काफिले के पीछे या आगे कोई भी वाहन नहीं चलेगा, सभी वाहन जहां हाइवे पर होंगे, वहीं रोक दिए जाएंगे। 

जैसे घाटी तक सकता चक से पहले राजबाग के उज्ज पुल पर इधर कालीबड़ी से पीछे हटली मोड़ तक हाइवे पर सभी वाहन रोक दिए जाऐंगे। हाइवे पर किसी भी लेन में कोई भी वाहन पार्क नहीं होगा। इसी तरह शहर के कालीबड़ी से वाहनों की इंट्री शहर में हटली मोड़ से होगी। उससे पहले शहर से कालीबड़ी तक उनके पहुंचने के दौरान कुछ देर सभी वाहनों की इंट्री बंद कर दी जाएगी। उनके रूट मार्ग से जुड़ने वाले सभी लिंक मार्ग तार लगाकर बंद कर दिए जाएंगे। 

इसी तरह पुलिस लाइन रोड पर कोई वाहन नहीं चलेगा। शहर से हाइवे की ओर जाने वाले वाहनों को या तो शहीदी चौक या फिर ड्रीम लैंड पार्क से होकर जाना होगा। उपराष्ट्रपति के काफिले का रूट जिला पुलिस लाइन से पुलिस लाइन रोड से कॉलेज रोड, कालीबड़ी से हाइवे से सकता चक घाटी तक रहेगा और वापस भी यहीं रूट रहेगा।

ऐसे में आते और वापस जाते समय उक्त रूट पर यातायात बंद रहेगा। उपराष्ट्रपति घाटी बायोटेक पार्क का निरीक्षण करने के बाद वहां स्टार्टअप किसानों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का निरीक्षण करेंगे और उसके बाद उपस्थिति को संबोधित करेंगे। 

ये भी पढ़ें: Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों को पकड़ने के लिए दूसरे दिन भी तलाशी अभियान जारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।