Move to Jagran APP

सीटीएम में किया कर्मचारियों को किया जागरूक

करोना वायरस से बचाव के तरीके लोगों को बतायें। यहां उन्होंने कहा किवह लोग समय समय पर अपने हाथों को सावुन के साथ धोयें ताकि किसी प्रकार का संक्रमण उनके पास ना पहुचें। उन्होंने लोगो को बताया कि खांसी जुकाम बुखार और गले में खराश को हल्के मे ंना ले । इसकी तुरंत अस्पताल जाकर डाक्टरी जांच करवायें। उन्होंने बताया कि अगर किसी को खांसी जुकाम या फिर गले में खराश की समस्या है तो वह खुले मे ंना खांसे ना शिके । अपकी अनदेखी और लापरवाही

By JagranEdited By: Updated: Wed, 18 Mar 2020 06:16 AM (IST)
Hero Image
सीटीएम में किया कर्मचारियों को किया जागरूक

कठुआ: जिले की सबसे बड़ी औद्योगिक इकाई चिनाब टैक्सटाइल मिल में कार्यरत हजारों मजदूरों को कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की जिला अधिकारी डॉ. सविता वजीर ने मजदूरों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वच्छता को मुख्य प्राथमिकता देने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि इससे जागरूक होकर बचाव किया जा सकता है। मास्क पहने और अपने घरों को सैनिटाइज करें।

उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित करीब 50 मुख्य कर्मियों को हाथ धोने के तरीके बताएं गये, ताकि वे अन्य मजदूरों को भी इसकी जानकारी दें। इस मौके पर सीटीएम प्रबंधन के एसके जेना, संदीप सिंह, धमेंद्र और हिमांशी भी मौजूद रही।

बाक्स---

फोटो सहित-26

सफाई कर्मचारियों को दिये मास्क, सैनिटाइजर एवं दस्तानें

संवाद सहयोगी, बसोहली: कस्बे के सफाई कर्मचारियों को म्यूनिसिपल कमेटी कार्यालय द्वारा मास्क सैनिटाइजर एवं दस्तानें वितरित किये। इस अवसर पर म्यूनिसपल कमेटी प्रधान सुमेश सपोलिया, उप प्रधान अभिनव राजदान, ईओ पीआर सांगड़ा सहित वार्डों के पार्षद उपस्थित रहे। ईओ ने सफाई कर्मचारियों को कहा कि सब मास्क लगाकर ही घर से बाहर आयें। यहां तक हो बाहर की बनी हुई चीजें ना खरीदें और अपने घर में बनाई गई साग सब्जी को ही खायें। काम करते समय मास्क, दस्ताने लगा कर रखें और समय समय पर सैनिटाइजर से हाथों को साफ करते रहें। उन्होंने कोरोना वायरस के बारे में बताया कि जम्मू तक पहुंच गया है इस के बचाव में ही अपनी सुरक्षा है इस लिये सब सावधान रहें और अपनी सुरक्षा खुद करें। बाक्स----

कालाबाजारी करने वालों पर कसा शिकंजा

संवाद सहयोगी, बिलावर: मार्केट में करोना वायरस को लेकर मास्क और सैनिटाइजर की मांग तेज होने के बाद दुकानदारों द्वारा उसकी ब्लैक मार्केट की जा रही है। जिसे लेकर मंगलवार को उपभोक्ता मामले एवं जनवितरण विभाग के तहसील सप्लाई अधिकारी हंस राज शर्मा ने बिलावर और फितर मार्केट का औचक दौरा किया। यहां उन्होंने दुकानदारों को तय मूल्यों पर ही सामान बेचने के लिए कहा। उन्होने बिलावर में बिक रही खराब सब्जियों को लेकर दुकानदारों को पंद्रह सौ रूपये जुर्माना किया और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। मंगलवार को सीएपीडी के टीएसओ हंस राज शर्मा ने विभाग की टीम के साथ मार्केट चैकिग की । उन्होंने कहा कि दुकान मॉस्क को तय मूल्यों पर ही बेचें। जबकि साफ सफाई की ओर विशेष ध्यान दे ताकि करोना की रोकथाम के लिए वह भी अपनी जिम्मेदारी को निभा सकें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।