Kathua Encounter: आतंकी हमले के पाचंवें दिन भी जारी सेना का तलाशी अभियान, उधमपुर और डोडा की सीमाओं पर जवानों का कड़ा पहरा
Kathua Encounter News बीते सोमवार को कठुआ में सेना के काफिले पर आतंकी हमला हुआ। इस हमले में पांच जवान बलिदान हो गए थे। जबकि इतने ही जवान घायल हुए थे। हमले के बाद से ही सेना चप्पे-चप्पे पर आतंकियों की तलाश में जुटी है। पहाड़ों से लेकर जंगलों में सेना और पुलिस के जवान सर्च अभियान चला रहे हैं।
जागरण संवाददाता, कठुआ। बदनोता में सेना के काफिले पर घात लगाकर हमला करने वाले आतंकियों को ढूंढने के लिए पांचवें दिन शुक्रवार भी सुरक्षाबलों का बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी रहा।
इसमें सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान का दायरा अब घटनास्थल से कई किलोमीटर दूर तक बढ़ाते हुए पूरे क्षेत्र में चारों ओर से घेराबंदी कर रखी है।वर्षा के बावजूद तलाशी अभियान में शामिल जवान हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं,जमीन से लकर हवा में भी जवान ड्रोन के जरिए आतंकियों को ढूंढने में लगे हैं।उधर, उधमपुर और डोडा के साथ लगती सीमाओं से भी सुरक्षाबलों ने अभियान को जारी रखा है।
गांवों के लोगों से की जा रही पूछताछ
पूरा तरह से जंगल और पहाड़ी क्षेत्र होने के बावजूद तलाशी अभियान में जवान डटे हुए हैं। इसके साथ ही घटनास्थल के आसपास के कुछ गांवों से भी लोगों से पूछताछ की जा रही है।गौर है कि अभी तक सुरक्षा बलों ने 60 से ज्यादा स्थानीय लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है और अभी भी जैसे जैसे तलाशी अभियान आगे बढ़ रहा है। वहां के लाेगों से भी पूछताछ की जा रही है, पूरे क्षेत्र में नाकेबंदी कर वहां से गुजरने वाले हर किसी पर नजर रखी जा रही है।
अभी तक हमले में घटनास्थल पर एक टिप्पर चालक और एक महिला को भी 15 लोगों का खाना तैयार करने पर हिरासत में लेकर भी पूछताछ की जा चुकी है। इसके के अलावा एक दूसरे गांव के व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है,उससे भी गहन पूछताछ हो रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।