Kathua Encounter: एयरलिफ्ट कर बिलावर अस्पताल लाए गए बलिदानियों के शव, जवानों का हुआ पोस्टमार्टम
बीते सोमवार जम्मू संभाग के कठुआ से करीब सौ किलोमीटर दूर आतंकी हमला हुआ। इस हमले में पांच जवान बलिदान हो गए। जबकि कई जवान घायल हो गए। आज बलिदानियों का शव बिलावर अस्पताल लाया गया जहां उनका पोस्टमार्टम हुआ। वहीं आठ घायल सैनिकों को बिलावर अस्पताल लाया गया है इनमें छह जवानों को पठानकोट रेफर कर दिया गया है।
एएनआई, कठुआ। सोमवार को कठुआ में हुए आतंकी हमले में बलिदान हुए सेना के पांच जवानों का पोस्टमार्टम जम्मू और कश्मीर के बिलावर उप जिला अस्पताल में किया गया है।
इससे पहले भारतीय सेना ने कठुआ जिले के माचेडी इलाके में बलिदानियों के शव हवाई मार्ग से पहुंचाए। बिलावर के अतिरिक्त उपायुक्त विनय खोसला ने प्रेसकर्मियों को बताया कि आठ घायल सैनिकों को बिलावर अस्पताल लाया गया।
छह जवानों को पठानकोट किया गया रेफर
उन्होंने कहा कि कल एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई जिसमें पांच जवान मारे गए। इसके लिए जिम्मेदार आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।आठ घायल सैनिकों को बिलावर अस्पताल लाया गया। जिनमें से सेना ने छह जवानों को यहां सर्वोत्तम संभव उपचार प्रदान करने के बाद पठानकोट अस्पताल में रेफर कर दिया है।यह भी पढ़ें- Kathua Encounter: 'जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा', कठुआ आतंकी हमले पर रक्षा मंत्रालय सख्त; जारी है सेना का सर्च ऑपरेशन
हाईअलर्ट पर सुरक्षाबल
खोसला ने कहा कि मृत सैनिकों का पोस्टमार्टम किया गया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं। इस तरह के हमलों से लोगों में पैदा होने वाली दहशत पर किए गए सवाल का जवाब देते हुए खोसला ने कहा कि हमारे फील्ड अधिकारी दौरे कर रहे हैं और लोगों के बीच विश्वास बहाली के उपाय करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।