Kathua Encounter: 'आतंकवाद बड़ी समस्या... दूर नहीं जा सकते', पांच जवानों के बलिदान और हमले पर क्या बोले उमर अब्दुल्ला?
पिछले माह रियासी में आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदातें बढ़ गई हैं। बीते दिन जम्मू संभाग के कठुआ में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया। इसमें पांच जवान शहीद हो गए। इस हमले पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद एक समस्या है। इससे चाहकर भी दूर नहीं जा सकते।
पीटीआई, श्रीनगर। जम्मू संभाग के कठुआ जिले में सोमवार गश्त पर निकले दो सैन्य वाहनों पर घात लगाए आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में जेसीओ समेत पांच सैन्यकर्मी बलिदान हो गए, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। हमले को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया सामने आई है।
आतंकवाद से दूर नहीं जा सकते: उमर अब्दुल्ला
VIDEO | Kathua Encounter: “We have been saying time and again that militancy is a problem in Jammu and Kashmir. You can’t wish it away. This government (referring to BJP) had convinced itself that somehow 5 August, 2019 (abrogation of Article 370) is the solution to all problems… pic.twitter.com/Tpm1RKA4UD
— Press Trust of India (@PTI_News) July 9, 2024
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, हमने इस हमले में पांच जवानों को खोया है। हम बार-बार कहते रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद एक समस्या है। आप चाहकर भी इससे दूर नहीं जा सकते।
उन्होंने कहा कि इस सरकार ने कहा था कि आतंक और हिंसा सहित सभी समस्याओं का समाधान आर्टिकल 370 को निरस्त करना है। लेकिन इस तरह के हमलों ने सब साफ कर दिया।
पिछले कुछ दिनों में हुए कई आतंकी हमले
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से आतंकी हमलों में बड़ा इजाफा हुआ है। पिछले माह नौ जून को जम्मू संभाग के रियासी में शिवखोड़ी से लौट रही बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया। इसमें नौ श्रद्धालु मारे गए थे, जबकि 41 से ज्यादा घायल हो गए थे। इसके अगले दिन ही 10 और 11 जून को कठुआ के हीरानगर में आतंकी हमला हुआ। सुरक्षाबलों ने इस हमले में दो आतंकी मार गिराए, जबकि एक जवान बलिदान हुआ। 12 जून को डोडा के एक सैन्य कैंप पर भी हमले किए गए। इन हमलों में छह जवान जख्मी हुए थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।