Move to Jagran APP

Kathua News: सड़क का निर्माण न होने पर नगर परिषद के खिलाफ रोष, लोगों ने की नारेबाजी

कठुआ शहर के वार्ड 10 व 13 को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण न होने पर स्थानीय लोगों ने रविवार को नगर परिषद के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। साथ ही चेतावनी दी कि अगर जल्द सड़क निर्माण नहीं किया गया तो दोबारा सड़क पर उतरेंगें।(जागरण फोटो)

By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Mon, 20 Feb 2023 02:37 PM (IST)
Hero Image
बदहाल मार्ग को लेकर नगर परिषद के खिलाफ प्रदर्शन करते स्थानीय निवासी
संवाद सहयोगी, कठुआ: शहर के वार्ड 10 व 13 को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण न होने पर स्थानीय लोगों ने रविवार को नगर परिषद के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। साथ ही चेतावनी दी कि अगर जल्द सड़क निर्माण नहीं किया गया तो दोबारा सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे।

प्रशासन ने नहीं लिया गंभीरता से

प्रदर्शन कर रहे वार्ड निवासी बाल किशन शर्मा ने कहा कि ओल्ड कठुआ-बसोहली रोड के नाम से जानी जाने वाली सड़क पर आज तक न तो नगर परिषद की नजर- ए-इनायत हुई है और न ही प्रशासन ने लोगों की इस वर्षों पुरानी समस्या को कभी गंभीरता से लिया है।

बारिश के बाद बढ़ जाती है फिसलन

इससे यहां रहने वाले दर्जनों परिवार आज भी शहर में होकर गांव जैसे हालात में रहने के लिए मजबूर है। वहीं, रणजीत सिंह ने कहा कि कच्ची सड़क। पर सामान्य दिनों में तो जैसे-तैसे लोग आवागमन कर लेते हैं, लेकिन हल्की सी बारिश के बाद यहां होने वाली फिसलन लोगों के लिए मुसीबत बन जाती है। इसका कोई समाधान नहीं किया जा रहा है।

कच्ची सड़क के कारण बसें तक नहीं आती

कच्ची सड़क होने के कारण उनके बच्चों के स्कूल की बसें इस सड़क पर नहीं आती है। इससे लोगों को या तो वार्ड 10 से अपने बच्चों को स्कूल बस तक छोड़ना पड़ता है या इसी प्रकार वार्ड वार्ड 13 में जाकर बसें पकड़वानी पड़ती है। नहर के साथ लगती इस सड़क की सुध न लिए जाने से ने जगह-जगह से होने वाला कटाव सड़क को संकरा बनाता जा रहा है।

राहत के नाम पर डाली गई केवल बजरी

अगर ऐसे ही हालात रहे तो आने वाले दिनों में यहां के लोगों को आवागमन के लिए पगडंडी ही बचेगी। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि एक तरफ सरकार विकास के लिए किसी भी तरह से फंड की कमी को आड़े नहीं आने देने की बात करती है।

वहीं शहर के मध्य में स्थित इस सड़क की आज तक सुध नहीं ली गई है। लोगों को राहत देने के नाम पर करीब एक वर्ष पूर्व इस सड़क पर बजरी डाल दी गई जो लोगों के लिए और परेशानी का कारण बन रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।