देशभर में कोरोना की चौथी लहर आहट दे रही है। जिससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग भी तैयारियों
By JagranEdited By: Updated: Mon, 02 May 2022 04:29 AM (IST)
देशभर में कोरोना की चौथी लहर आहट दे रही है। जिससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग भी तैयारियों में जुट गया है। हालांकि, बिलावर मेडिकल ब्लाक में अभी कोरोना से एक भी मरीज पीड़ित नहीं है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग अभी से सतर्कता बरतते हुए अपनी तैयारी करने लगा है। पहली लहर में बिलावर मेडिकल ब्लाक में कोरोना महामारी से निपटने की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन को भी कहना पड़ा था कि पहाड़ी इलाके में कोई तैयारी नहीं की गई है। इसके बाद वैक्सीनेशन मुहिम में भी पिछड़ते चला गया, लेकिन इस बार स्वास्थ्य विभाग पहले से ही सतर्क होता दिखाई दे रहा है। जम्मू कश्मीर का सबसे बड़ा मेडिकल ब्लाक भी बिलावर है, जिसकी कुल आबादी एक लाख 84 हजार 666 है जो कि साबा जिले के बराबर है। मेडिकल ब्लाक बिलावर के स्वास्थ्य केंद्रों में लोगों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में दैनिक जागरण के संवाद सहयोगी करुण शर्मा ने ब्लाक मेडिकल अधिकारी डाक्टर जीआर कुंडल से बातचीत की। - कोरोना की चौथी लहर आहट दे रही है। इसे लेकर क्या तैयारिया है।
कोरोना की चौथी लहर को लेकर बिलावर मेडिकल ब्लाक पूरी तरह से तैयार है। पैरा मेडिकल स्टाफ भी पूरी तरह से प्रशिक्षित है। पर्याप्त मात्रा में बेड, दवाइया, वेंटिलेटर और आक्सीजन है। इसके अलावा डिग्री कालेज बिलावर में आपात स्थिति के दौरान 200 बेड का अस्थाई अस्पताल बनाया गया है।
- बिलावर मेडिकल ब्लाक में कितने स्वास्थ्य केंद्र और पीएचसी है। अगर बिलावर मेडिकल ब्लॉक की बात करें तो 10 प्राइमरी चिकित्सा केंद्र हैं। 8 एनटीपीएचसी, 65 सब सेंटर व 8 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर है।
-स्टाफ की क्या स्थिति है। बिलावर में मौजूदा समय में स्टाफ की स्थिति बेहतर है। मेडिकल आफिसर के साथ-साथ विशेषज्ञ डॉक्टरों की भी कोई किल्लत नहीं है। उपजिला अस्पताल की बात करें तो एक फिजीशियन, दो सर्जन विशेषज्ञ, तीन स्त्री रोग विशेषज्ञ, एक बेहोशी का डॉक्टर, दो बाल रोग विशेषज्ञ उपलब्ध है। - बिलावर उपजिला अस्पताल की रोजाना की ओपीडी कठुआ जिला अस्पताल के बाद दूसरे नंबर पर आती है। क्या सही है? बिलावर उपजिला अस्पताल की रोजाना की ओपीडी 350 के करीब रहती है। यहा बसोहली और मजालता से भी मरीज उपचार करवाने के लिए आते हैं। - उपजिला अस्पताल में बन रही सौ बिस्तर की इमारत का काम क्यों रुका पड़ा है। जी, उपजिला अस्पताल के विस्तारीकरण का काम चल रहा है। सौ बिस्तर के अस्पताल की इमारत का निर्माण कार्य फंडस की वजह से कुछ समय से रुका पड़ा है। इसके लिए उच्चाधिकारियों को पत्राचार कर संज्ञान में ला दिया गया है। -बिलावर में वैक्सीनेशन की क्या स्थिति है।
बिलावर मेडिकल ब्लॉक में वैक्सीनेशन में सबसे अव्वल स्थिति में है। यहा 18 प्लस के आयु वर्ग के लोगों को 86 प्रतिशत वैक्सीनेशन की डबल डोज हो गई है। 14 प्लस आयु वर्ग में सभी को फुल डोज लग चुकी है। 12 प्लस आयु वर्ग में वैक्सीनेशन की पहली डोज भी लग गई है। दूसरी डोज भी 40 प्रतिशत लग चुकी है। आने वाले दिनों में 5 प्लस की भी वैक्सीनेशन करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।