Move to Jagran APP

बिलकेश्वर मंदिर में शेड निर्माण कार्य रोके जाने पर लोग भड़के

संवाद सहयोगी बिलावार भारतीय पुरातत्व विभाग की ओर से बिलकेश्वर मंदिर का जीर्णोद्धार का का

By JagranEdited By: Updated: Thu, 24 Mar 2022 04:50 AM (IST)
Hero Image
बिलकेश्वर मंदिर में शेड निर्माण कार्य रोके जाने पर लोग भड़के

संवाद सहयोगी, बिलावार : भारतीय पुरातत्व विभाग की ओर से बिलकेश्वर मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्य अपने हाथों में तो ले लिया गया है, लेकिन पिछले 20 वर्षो से एक भी पत्थर विभाग द्वारा नहीं लगाया गया है। जब स्थानीय लोगों ने बिलकेश्वर मंदिर में आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए शिव मंदिर के आंगन के बाहर शेड का निर्माण करना शुरू किया तो विभाग की ओर से काम को रुकवा दिया गया। इससे लोग भड़क गए और बुधवार को एडीसी संदेश कुमार शर्मा की ओर से आयोजित ब्लॉक दिवस कार्यक्रम में अपनी शिकायत दर्ज करवाया।

एडीसी के दरबार में भारतीय पुरातत्व विभाग की शिकायत लेकर पहुंचे प्रतिनिधि मंडल में शामिल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुमित वर्मा, बिलकेश्वर मंदिर भंडारा कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चौधरी, सफल कमेटी अध्यक्ष नरेंद्र कुमार आदि ने कहा कि शिव मंदिर में हजारों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं, लेकिन भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा उनके लिए कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है। जब मंदिर कि भंडारा कमेटी द्वारा शेड का निर्माण किया जा रहा था तो विभाग द्वारा उसमें अड़ंगा लगाते हुए निर्माण कार्य को बंद करवा दिया गया। पिछले 20 सालों से विभाग द्वारा एक भी कार्य जब करवाया ही नहीं गया तो पुरातत्व विभाग को मंदिर में बने रहने का कोई औचित्य नहीं।

किशनपुर पंचायत के कोटी गांव के सुरजीत सिंह सुबढि़या ने लोक निर्माण विभाग द्वारा अधर में छोड़ी गई किशनपुर घट वाया कोटी सड़क मार्ग का निर्माण कार्य पूरा करने की मांग को उठाते हुए कहा कि किशनपुर से कोटी के लिए सात किलोमीटर सड़क बनी है, आगे का सात किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य हुआ ही नहीं है, इसलिए बचा हुआ निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने कोटी मिडिल स्कूल की इमारत अपर्याप्त होने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि प्राइमरी स्कूल को अपग्रेड कर मिडिल स्कूल बनाया गया था, लेकिन इमारत का निर्माण नहीं हुआ। इसके चलते बच्चों को पढ़ाने में काफी असुविधा हो रही है। बिलावर ब्लाक के बीडीसी चेयरमैन अशोक कुमार सपोलिया ने भारतीय पुरातत्व विभाग की कार्यप्रणाली पर रोष जताते हुए कहा कि अगर विभाग द्वारा जनता के हित के लिए किए जाने वाले कार्यों में रंगे उड़ाने है तो जनता आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएगी और उसमें हर व्यक्ति शामिल होगा।

एडीसी संदेश कुमार शर्मा ने कहा कि जल्द ही भारतीय पुरातत्व विभाग की टीम बिलावर आकर निरीक्षण करेगी। कोशिश किया जाएगा कि शेड का निर्माण किया जाए। प्रशासनिक अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को शीघ्र समाधान करने के भी निर्देश दिए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।