Move to Jagran APP

बिलावर में बिजली व पानी की समस्या गंभीर, दूर करने का किया जा रहा प्रयास

जनता को बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था देने के साथ-साथ केंद्र व राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही

By JagranEdited By: Updated: Mon, 28 Mar 2022 04:14 AM (IST)
Hero Image
बिलावर में बिजली व पानी की समस्या गंभीर, दूर करने का किया जा रहा प्रयास

जनता को बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था देने के साथ-साथ केंद्र व राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के प्रयास हो रहे हैं। इसके अलावा प्रशासन ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को पेश आ रही समस्याओं के समाधान के लिए भी युद्धस्तर पर काम कर रहा है। वर्ष 2020 से लगातार तीन वर्ष से कोरोना महामारी के बीच बिलावर की जनता को संक्रमण से बचाने के साथ-साथ कोविड मैनेजमेंट कर महामारी के काल में विकास योजनाओं की रफ्तार कम न हो, इसके लिए निरंतर प्रयास प्रशासन की तरफ से जारी रहे। सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर दैनिक जागरण के बिलावर संवाद सहयोगी करुण शर्मा ने बिलावर के अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) सदेश कुमार शर्मा से विशेष बातचीत की। प्रस्तुत हैं बातचीत के कुछ अंश : - पिछले तीन वर्ष से आप बिलावर के एडीसी है। तीन वर्ष पूर्व और अब के बिलावर में विकास को लेकर क्या अंतर नजर आता है?

- जनता को बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था देना उनका काम है। सभी विकास योजना को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढ़ंग से लागू करवाया गया है। कल्याणकारी योजनाओं को लाभ जरूरतमदों तक पहुंचाया गया। बदलाव जनता को नजर आना चाहिए। - बिलावर में बतौर एडीसी आपकी क्या प्राथमिकताएं रही?

- बिलावर में रोड कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रही सड़कों के लिए भूमि अधिग्रहण करना। सरकारी योजनाओं को निर्धारित समय-सीमा पर लागू करना और जनता की समस्याओं का समय रहते हल करना उनकी प्राथमिकता में रहे। -सरकारी जमीन पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए क्या प्रयास किए गए ?

- बिलावर उप जिले में तीन तहसीलें बिलावर, रामकोट और लोहाई मल्हार हैं। इन तहसीलों में सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त करने के लिए राजस्व विभाग का भी फील्ड स्टाफ निरंतर काम कर रहा है। राजस्व रिकार्ड से अवैध कब्जों की एंट्री को खत्म कर दिया गया है। अब फिजिकल तौर पर सरकारी जमीनों को अवैध कब्जों से छुड़ाया जा रहा है।

- आपकी नजर में बिलावर में सबसे बड़ी समस्या क्या है?

- बिलावर एडीसी का पदभार संभाले उन्हें करीब तीन साल हो चले हैं। इस कार्यकाल में बिजली और पानी की समस्या सबसे ज्यादा देखी गई है। हर ब्लाक दिवस कार्यक्रम के दौरान पंचायतों से आए लोगों द्वारा उठाई जाती है। बिलावर में रोड कनेक्टिविटी बेहतर हो रही है और उसे और बेहतर करने के लिए भी प्रयास चल रहे हैं।

- बिलावर की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए पर्यटन की कितनी संभावनाएं है ?

- बिलावर की भौगोलिक दशा बहुत ही बेहतर है यहा पर धार्मिक पर्यटन की अपार संभावना है। जिसको देखते हुए सरकार ने बिलावर डुग्गन टूरिज्म अथारिटी का गठन किया है। जिसने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कुछ प्रोजेक्ट भी शुरू किए हैं।

- बिलावर में मिनी सचिवालय बनाने की योजना में क्या प्रगति है?

- बिलावर मिनी सचिवालय योजना का काम प्रशासन ने कर दिया है। बिलावर के वार्ड चार कुट में 156 कनाल भूमि चिन्हित की गई है। जिसके लिए लोक निर्माण विभाग ने 50 करोड़ के करीब प्रोजेक्ट बनाया हुआ है।

- बिलावर में पेयजल स्त्रोतों को संरक्षित करने के लिए कोई प्रयास हो रहे हैं?

-प्राकृतिक जल स्त्रोतों को चिन्हित कर उन्हें संरक्षित करने के लिए राजस्व और ब्लाक के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। अगर उन पर अवैध कब्जा कर वहा पर कुछ बनाया गया है। तो अवैध कब्जों को हटा कर दोबारा से जल स्त्रोतों को संरक्षित किया जाएगा। - उज्ज डैम को लेकर क्या चल रहा है?

- उज्ज डैम निर्माण को लेकर प्रशासनिक तौर पर लगातार प्रयास चल रही है। जिसको लेकर राजस्व विभाग द्वारा डैम के निर्माण में आने वाली पंचायतों में जगह का चयन कर चिन्हित कर दी है।

- बिलावर में पिछले तीन वर्ष में आपने खास क्या किया?

- अपने कार्यकाल में सरकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करवाया। तीन साल के कोविड-19 के संक्रमण की मैनेजमेंट करने के साथ-साथ बिलावर की जनता को संक्रमण से बचाया। बिलावर के वार्ड में सालि़ड वेस्ट मैनेजमेंट प्लाट के निर्माण को लेकर जनता द्वारा किए जा रहे विरोध के बावजूद उन्होंने मैनेजमेंट प्लाट का निर्माण पुलिस और मैजिस्ट्रेट की निगरानी में पिछले दिनों करवाया। बिलावर के नाज में बने इंडोर स्टेडियम जो कि निर्माण के बावजूद खिलाड़ियों के लिए बंद पड़ा था उसे प्रयास कर सुचारू रूप से खिलाड़ियों के लिए चालू करवाया। माता सुकराला देवी के दरबार में आने वाले भक्तों के लिए पार्किंग की समस्या सबसे च्यादा थी। बारीदारों विरोध के बावजूद माता सुकराला देवी ने पार्किंग का काम इन दिनों जोरों शोरों से चल रहा है। पिछले एक वर्ष में सब रजिस्टार की पावर आने के बाद पहली अप्रैल से आज तक 727 रजिस्ट्री की है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।