फ्रीडम रन में दौड़े जीएमसी के प्रशिक्षु डॉक्टर
जागरण संवाददाता कठुआ आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम की कड़ी में जीएमसी के प्रशिक्षु डा
By JagranEdited By: Updated: Sun, 19 Sep 2021 12:15 AM (IST)
जागरण संवाददाता, कठुआ: आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम की कड़ी में जीएमसी के प्रशिक्षु डॉक्टरों ने शनिवार को फिट इंडिया फ्रीडम रन में भाग लिया। देश भक्ति जज्बे के साथ प्रशिक्षु डॉक्टरों ने केसरी टी-शर्ट और हाथों में बड़ा तिरंगा लेकर मेडिकल कॉलेज परिसर से आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में दौड़ लगाते हुए भारत माता की जयघोष की। इस दौड़ में सौ से ज्यादा प्रशिक्षु डॉक्टरों, जिसमें लड़कियां भी शामिल रहीं।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. अंजलि नादिर भट्ट रही, जबकि स्टाफ के स्पोर्ट्स कमेटी के सदस्य डॉ. सुरेंद्र अत्तरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। दौड़ में भाग लेने वाले कॉलेज के प्रशिक्षु डॉक्टरों ने हाईवे तक उत्साह के साथ करीब 4 किलोमीटर सफर तय किया। इस मौके पर प्रिंसिपल डॉ. अंजलि नादिर भट्ट ने प्रशिक्षु डॉक्टरों को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में भी बताते हुए कहा कि हम सभी को आजादी को बनाए रखने के लिए अपना कार्य पूरी निष्ठा, इमानदारी एवं लगन से करना है, इससे भी देश का विकास होगा और लोग खुशहाल होंगे, लेकिन हमें उन महान नायकों को भी नहीं भूलना है, जिन्होंने आजादी दिलाने के लिए अपनी कुर्बानियां दी, यह दौड़ भी उन्हें समर्पित थी। ऐसे में हमें महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना है और उनके द्वारा आजादी में किए गए आंदोलन से सीख लेकर राष्ट्र के प्रति अपना दायित्व निभाना है। यहीं आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का मुख्य उदेदश्य है, इसके लिए दूसरों को भी जागरूक करना है। कार्यक्रम के उपरांत प्रतिभागियों को देश के प्रति समर्पण भावना से काम करने की शपथ भी दिलाई गई।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।