Move to Jagran APP

नहीं मान रहे प्रशासन की बात, निकल रहे घरों से बाहर

संवाद सहयोगी बिलावर उपजिले में कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशा

By JagranEdited By: Updated: Tue, 18 May 2021 11:43 PM (IST)
Hero Image
नहीं मान रहे प्रशासन की बात, निकल रहे घरों से बाहर

संवाद सहयोगी, बिलावर: उपजिले में कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त रुख अपनाया जा रहा है, ताकि लोगों को संक्रमण से बचाया जा सकें। डीसी राहुल यादव द्वारा बिलावर में बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जताए जाने पर प्रशासन सख्ती दिखानी शुरू कर दी है।

मंगलवार को तहसीलदार पंकज शर्मा स्वयं मोर्चा संभाले दिखे। पुलिस की विभिन्न टीमों ने एक साथ क‌र्फ्यू और लाकडाउन के नियमों की उलंघन कर रहे लोगों के चालान काटने के साथ-साथ बिना वजह निकले वाहन चालकों को वापस घरों को भेजा। बिलावर के नाज पुल, फारेस्ट आफिस, शहीदी चौक, फिंतर चौक, माडली में अधिकारियों ने नाकेबंदी की हुई थी। बिना वजह से घरों से गाड़िया लेकर निकले लोगों को चालान करने के साथ-साथ घरों से बाहर निकले लोगों के साथ सख्त तरीके से पेश नजर आई। नाज पुल के पास सब इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह ने तारबंदी की हुई थी, इस दौरान बिना वजह घरों से बाहर निकले लोगों को वापस लौटाया। बिलावर पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर मुल्क राज शर्मा अपनी टीम के साथ मुख्य बाजार का दौरा किया। उन्होंने अपनी दुकानों के आगे शटर डाउन करके बैठे दुकानदारों को दुकानों को लॉक कर घर जाने के लिए कहा।

तहसीलदार पंकज शर्मा ने बताया कि अब बिलावर में कोरोना क‌र्फ्यू और लॉकडाउन दोनों ही सख्त तरीके से लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नियमों का पालन ना करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है, क्योंकि लोग प्रशासन का बिल्कुल सहयोग नहीं कर रहे, ऐसे में प्रशासन को सख्त से सख्त कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। बिलावर में कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा ज्यादा बढ़ रही है। जो लोगों के साथ-साथ प्रशासन के लिए भी चिंता का विषय बना हुआ है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।