Bharat Jodo Yatra: टी-शर्ट छोड़ जैकेट में नजर आए राहुल गांधी, बारिश के बीच कठुआ से शुरू की भारत जोड़ो यात्रा
भारत जोड़ो यात्रा 125वें दिन से चल रही है। अब यह यात्रा जम्मू-कश्मीर पहुंच गई है। राहुल के साथ शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत भी चल रहे हैं। इस दौरान बारिश हो रही है लेकिन कांग्रेस नेता के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आ रही है।
By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Fri, 20 Jan 2023 11:41 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर, कठुआ: भारत जोड़ो यात्रा 125 दिन से चल रही है, यह यात्रा अब जम्मू-कश्मीर पहुंच गई है। कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ पहुंची है। इसी बीच राहुल गांधी के साथ शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत साथ चलते नजर आ रहे हैं। इस दौरान बारिश हो रही है लेकिन कांग्रेस नेता के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आ रही है। इस दौरान बारिश से बचने के लिए वह काले रंग की जैकेट पहने नजर आ रहे हैं। वहीं, राहुल गांधी की यात्रा हटली मोड़ से पैदल चलकर चडवाल तक पहुंचने से पहले हाईवे पर बंद कर दी गई थी। हालांकि यात्रा फिर से आरंभ कर दी गई है।
Jammu-Kashmir Politics: विवादों में घिरी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा
राहुल ने जनता का किया धन्यवाद
राहुल गांधी ने कहा कि रात के समय ठंड में बांटने आए सभी लोगों का मैं दिल से धन्यवाद करता हूं। कुछ महीने पहले हमारी यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और अब जम्मू-कश्मीर पहुंची है। पहले हमने सोचा था कि चल नहीं पाएंगे यात्रा बहुत कठिन होगी गर्मी में बारिश में मगर सफर मुश्किल नहीं रहा आसान हो गया।करीब 7 घंटे हम दिन में चलते थे और शाम को थकान नहीं होती थी नेताओं को भी दुकान का पता नहीं होता था।भारत जोड़ो जात्रा को लोगों का बहुत समर्थन मिला जब हम रेस्टोरेंट या ढाबे पर रोटी खाते थे तो वह हमसे पैसे नहीं लेते थे। उनको पता था कि हम भारत को जोड़ने के लिए निकले हैं।
यहां के लोगों का दर्द बांटने आया हूं
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने खुद को यहां के लोगों के साथ जोड़ने के साथ भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि कुछ साल पहले मेरा परिवार जम्मू-कश्मीर में रहता था। जिस धरती पर मेरा परिवार रहता था, वहां मैं पैदल चलकर जा रहा हूं, यहां मुझे बहुत कुछ सीखने का मिलेगा। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों ने बहुत दुख देखे हैं।मैं यहां नौ से 10 दिन तक लोगों के दुख-दर्द सुनूंगा। मैं लोगों का दुख-दर्द बांटने आया हूं। रोज सात घंटे चलूंगा और सड़कों पर लोगों से बात करूंगा। इससे पहले नेकां अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने हाथ में मशाल लेकर यात्रा का स्वागत किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।#WATCH | Bharat Jodo Yatra resumes from Kathua in Jammu & Kashmir on the 125th day of its journey; sees the participation of Shiv Sena (Uddhav Thackeray) leader Sanjay Raut today pic.twitter.com/Ve81omvQ5m
— ANI (@ANI) January 20, 2023