शहर में जाम की समस्या से लोग परेशान
संवाद सहयोगी कठुआ शहर में खासकर कॉलेज रोड पर शहीदी चौक से मुखर्जी चौक तक ट्रैफिक
By JagranEdited By: Updated: Mon, 09 Sep 2019 06:52 AM (IST)
संवाद सहयोगी, कठुआ: शहर में खासकर कॉलेज रोड पर शहीदी चौक से मुखर्जी चौक तक ट्रैफिक जाम से शहरवासियों की परेशानी बढ़ने लगी है।
शहीदी चौक के साथ ही लगते सुपर बाजार से लेकर कोऑपरेटिव सोसाइटी और मुखर्जी चौक तक सुबह और शाम के समय लगने वाले जाम की समस्या से हर कोई परेशान है, क्योंकि हर दिन इस जगह पर जाम की समस्या बनी रहती है। शहीदी चौक के आस पास के क्षेत्र में भारी जाम की वजह से स्कूली बच्चे, मरीज, दिनचर्चा के लिए सामान खरीदने के लिए शहर निकले लोग परेशान हैं। सुबह के समय सरकारी कार्यालय जानेवाले कर्मचारी, अधिकारी भी हर दिन जाम में फंसते है। शहर के सड़कों व चौक-चौराहों का यह हाल हो गया है। शहरवासी अब ट्रैफिक जाम को लेकर खुलकर नाराजगी जाहिर करने लगे हैं। इस दौरान राहुल कुमार ने कहा कि शहर के गिने चुने चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस मौजूद रहती हैं, बाकी चौक-चौराहों में जाम लगने पर कम से कम आधे घटे तक लोग फंस जाते हैं। साहिल खजूरियां ने बताया कि शहर में आए दिन बडे़ बडे़ माल खुल जाते है। लेकिन इनके पास पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण लोग वाहन सड़क किनारे लगा देते है। जिस वजह से जाम की समस्या बनती है। सड़कों व चौक-चौराहों के जाम से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। वाहनों को सड़क किनारें लगाने के लिए कहीं भी कोई रोक-टोक नहीं है और ना ही कोई नियम कानून नहीं बना है। नियम बनता भी है तो पालन कराने के लिए कोई ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी नहीं होते है। इस कारण शहर में आये दिन रोड में जाम लगता है, जिस वजह से लोगो परेशान होना पड़ता है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।