Kathua Terror Attack: आतंकी हमलों के बाद फिर दिखे संदिग्ध, पानी पीने के बाद भागे, काले कपड़े के साथ पहने थे लॉन्ग शूज, सुरक्षाबलों ने घेरा इलाका
Kathua Terror Attack आतंकवादी हमलों के बाद जम्मू-कश्मीर में संदिग्ध आतंकी फिर देखे गए। इलाके में संदिग्धों के दिखने से दहशत फैल गई है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। आतंकी हमलों के बाद पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं। पानी पीने के लिए जबरन घर में घुस आए थे।
जागरण टीम, कठुआ/जम्मू/भद्रवाह: जम्मू संभाग में पिछले चार दिनों में लगातार चार हमलों में शामिल आतंकियों का पता लगाने के लिए सुरक्षाबल ने विभिन्न जिलों में सघन तलाशी अभियान छेड़ रखा है। इस बीच वीरवार शाम को कठुआ के एक गांव में फिर दो संदिग्ध देखे गए। यह गांव दो दिन पहले हुई मुठभेड़ स्थल से करीब एक किमी दूर है। दोनों संदिग्ध भी मारे गए दोनों आतंकियों की तरह पानी पीने के लिए एक घर में जबरन घुस आए थे।
घर में महिला और उसकी बच्ची मौजूद थी। बाल्टी उठाने की आवाज सुनकर वह उठ गई और घर में कुछ लोगों को देख डर गई। पानी पीने के बाद दोनों संदिग्ध पीछे खेतों वाले रास्तों से होकर जंगल की तरफ भाग गए। संदिग्धों की सूचना देने के बाद गांव में दहशत मच गई। उसी समय पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस, सेना, सीआरपीएफ और विशेष पुलिस बल (एसओजी) की टीम वहां पहुंच गई।
सर्च ऑपरेशन जारी
बता दें कि गत मंगलवार को जिस गांव में दो आतंकी मारे गए थे उक्त जगह एक किमी आगे है। महिला के अनुसार जब दो लोग घर में घुसे उस समय वह सोई थी। बाल्टी की आवाज सुन वह उठ गई। काले कपड़े पहने संदिग्धों ने लांग शूज और कंधों पर दो बैग लटकाए हुए थे। क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है। डीआइजी सुनील गुप्ता, एसएसपी इनायत अली भी मौके पर पहुंच चुके हैं।जबरन घुस आया घर में
बता दें कि सोहाल का इलाका कंडी है। यहां पानी की भारी कमी रहती है। साथ ही जंगल के इलाकों में इन दिनों पानी नहीं मिलता है। गत मंगलवार को सोहाल गांव में घुसे दो आतंकी भी पानी की तलाश में घुसे थे और फिर अंधाधुंध गोलीबारी की थी।इसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था। मुठभेड़ में सीआरपीएफ का जवान बलिदान हो गया। करीब 16 घंटे चली मुठभेड़ में दोनों आतंकियों को एक-एक कर मार गिराया था।
बता दें कि सोहाल में शुरू में स्थानीय लोगों ने दो से अधिक आतंकियों की संख्या बताई भी थी। उक्त सूचना को हल्के में लिया और दो आतंकियों को मारने के बाद मुठभेड़ समाप्त कर दी गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।