Move to Jagran APP

Kathua Terror Attack: आतंकी हमलों के बाद फिर दिखे संदिग्ध, पानी पीने के बाद भागे, काले कपड़े के साथ पहने थे लॉन्ग शूज, सुरक्षाबलों ने घेरा इलाका

Kathua Terror Attack आतंकवादी हमलों के बाद जम्मू-कश्मीर में संदिग्ध आतंकी फिर देखे गए। इलाके में संदिग्धों के दिखने से दहशत फैल गई है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। आतंकी हमलों के बाद पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं। पानी पीने के लिए जबरन घर में घुस आए थे।

By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Fri, 14 Jun 2024 03:42 PM (IST)
Hero Image
Kathua Terror Attack: फिर दिखे संदिग्ध, इलाके में दहशत
जागरण टीम, कठुआ/जम्मू/भद्रवाह: जम्मू संभाग में पिछले चार दिनों में लगातार चार हमलों में शामिल आतंकियों का पता लगाने के लिए सुरक्षाबल ने विभिन्न जिलों में सघन तलाशी अभियान छेड़ रखा है। इस बीच वीरवार शाम को कठुआ के एक गांव में फिर दो संदिग्ध देखे गए। यह गांव दो दिन पहले हुई मुठभेड़ स्थल से करीब एक किमी दूर है। दोनों संदिग्ध भी मारे गए दोनों आतंकियों की तरह पानी पीने के लिए एक घर में जबरन घुस आए थे।

घर में महिला और उसकी बच्ची मौजूद थी। बाल्टी उठाने की आवाज सुनकर वह उठ गई और घर में कुछ लोगों को देख डर गई। पानी पीने के बाद दोनों संदिग्ध पीछे खेतों वाले रास्तों से होकर जंगल की तरफ भाग गए। संदिग्धों की सूचना देने के बाद गांव में दहशत मच गई। उसी समय पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस, सेना, सीआरपीएफ और विशेष पुलिस बल (एसओजी) की टीम वहां पहुंच गई।

सर्च ऑपरेशन जारी

बता दें कि गत मंगलवार को जिस गांव में दो आतंकी मारे गए थे उक्त जगह एक किमी आगे है। महिला के अनुसार जब दो लोग घर में घुसे उस समय वह सोई थी। बाल्टी की आवाज सुन वह उठ गई। काले कपड़े पहने संदिग्धों ने लांग शूज और कंधों पर दो बैग लटकाए हुए थे। क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है। डीआइजी सुनील गुप्ता, एसएसपी इनायत अली भी मौके पर पहुंच चुके हैं।

जबरन घुस आया घर में

बता दें कि सोहाल का इलाका कंडी है। यहां पानी की भारी कमी रहती है। साथ ही जंगल के इलाकों में इन दिनों पानी नहीं मिलता है। गत मंगलवार को सोहाल गांव में घुसे दो आतंकी भी पानी की तलाश में घुसे थे और फिर अंधाधुंध गोलीबारी की थी।

इसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था। मुठभेड़ में सीआरपीएफ का जवान बलिदान हो गया। करीब 16 घंटे चली मुठभेड़ में दोनों आतंकियों को एक-एक कर मार गिराया था।

बता दें कि सोहाल में शुरू में स्थानीय लोगों ने दो से अधिक आतंकियों की संख्या बताई भी थी। उक्त सूचना को हल्के में लिया और दो आतंकियों को मारने के बाद मुठभेड़ समाप्त कर दी गई।

कई जगह दिखे संदिग्ध

आतंकी हमलों के बाद पुलिस पूरी तरह से चौकन्नी है। गुरुवार जम्मू संभाग में कई जगह संदिग्ध देखे जाने की सूचना पर तलाशी अभियान चलाए गए।

सुबह नौ बजे जम्मू के सुंजवां मोड़ के पास नाले के किनारे खाने-पीने के सामान का खोखा चलाने वाली एक महिला ने दो संदिग्ध दिखने की सूचना पुलिस को दी। फिर शाम करीब चार बजे दोमाना क्षेत्र पुरखू कैंप में दो संदिग्ध देखे जाने की सूचना मिली।

पुरखू कैंप में विस्थापित कश्मीरी हिंदुओं के क्वार्टर भी हैं। इससे पूर्व रात करीब 12 बजे आरएसपुरा में सीमा से सटे गांव में भी दो संदिग्ध देखे जाने की सूचना मिली थी।

ठिकाने बदल रहे आतंकी

भद्रवाह के छत्तरगला में आतंकी हमले के मामले में सुरक्षाबल और पुलिस ने पूछताछ के लिए गुज्जर और बक्करवाल समुदाय के 10 लोगों को पुलिस थाना लाया। इनसे हमले में शामिल आतंकियों के बारे में जानकारी लेनी थी।

उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने हमले से पहले किसी संदिग्ध को पहाड़ों या जंगलों में देखा था। पुलिस इनसे आगे भी पूछताछ करेगी। इस बीच, भद्रवाह क्षेत्र में हुए दो आतंकी हमलों के बाद सुरक्षाबल का तलाशी अभियान गुरुवार को भी जारी रहा।

डोडा और कठुआ की सीमा पर छत्तरगला में व्यापक स्तर पर तलाशी ली जा रही है। इसमें सेना, सीआरपीएफ और पुलिस के स्पेशल आपरेशन ग्रुप के जवान शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार हमलावर आतंकियों का समूह लगातार ठिकाने बदल रहा है।

इनके पास अधिक मात्रा में स्वचालित हथियार और खाने का सामान है। उधर, गंदोह में हुए आतंकी हमले में घायल सिपाही फरीद अहमद को सुबह जीएमसी डोडा लाया गया है। उसकी हालत स्थिर है।

यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir News: आतंकी हमलों के बीच सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, कुपवाड़ा से लश्कर का आतंकी गिरफ्तार; हथियार बरामद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।