Amarnath Yatra: दो सप्ताह के अंदर शुरू होगा अमरनाथ यात्रा, आतंकी हमलों से सुरक्षा बनी चुनौती, इन घटनाओं से लोगों में दहशत
अमरनाथ यात्रा को शुरू होने में अब करीब दो सप्ताह का समय रह गया है ऐसे में कठुआ जिला में लगातार संदिग्ध दिखना और अब ताजा दो आतंकी घटना प्रशासन के लिए सुरक्षा के मामले में बड़ी चुनौती रहेगी। हाईवे से लेकर भारत-पाक सीमा तक जुड़े सभी मार्गों के अलावा घुसपैठियों के पारंपरिक रूटों पर सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए सुरक्षा नाके बढ़ाने होंगे।
राकेश शर्मा, कठुआ। करीब एक माह से जिस तरह से सीमा से लेकर पहाड़ों तक संदिग्ध गतिविधियों के साथ आतंकी घटनाएं घटित हो रही हैं, उससे आगामी श्री अमरनाथ यात्रा के दौरान प्रदेश के मुख्य द्वार कठुआ में यात्रियों की सुरक्षा एक कड़ी चुनौती बन गई है।
अभी कुछ घंटे पहले जिला मुख्यालय पर श्री अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले प्रबंधों की तैयारियों को लेकर पहली बैठक में चर्चा हुई, लेकिन दूसरी ओर आतंकियों ने हीरानगर के सैडा सोहाल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए घर में पीने के लिए पानी न मिलने पर बौखलाहट में अंधाधुंध फायरिंग कर पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया।
जघन्य कांडों को दिया अंजाम
उससे एक दिन पहले उपरोक्त घटना वाले रूट में कुछ किलोमीटर की दूरी पर मेला गांव में स्थानीय दवा विक्रेता की गला रेत कर हत्या की गई, जिसका शक भी अब कुछ लोगों का इसी आतंकी ग्रुप द्वारा जघन्य कांड करने पर जाने लगा है।हालांकि, स्थानीय ग्रामीणों ने हत्या के दिन इसमें गोवंश तस्करों के हाथ होने का आरोप लगाया, लेकिन जिस बेरहमी से हत्या को अंजाम दिया गया है, वह इस्लामिक संगठनों के आतंकियों का हाथ होने से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है। अभी यह जांच का विषय है। जांच में खुलासा होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
पांच जवान घायल
अगर जिले के पहाड़ी क्षेत्र बनी की बात की जाए तो गत माह आतंकियों का ढग्गर में एक दल देखा गया था, जो छह दिन तक सेना और पुलिस द्वारा बड़े पैमाने पर सर्च अभियान चलाने के बाद भी नहीं मिले थे, अब उसी क्षेत्र में जिला के बनी के छत्रगलां से सटे डोडा जिला में बीती मंगलवार को आतंकियों द्वारा किए गए हमले में सेना के पांच जवान घायल हुए हैं।ऐसे में संभवत: गत माह देखे गए बनी में आतंकी दल वहां ही ठहरा हो, क्योंकि बनी में आतंकी गतिविधियों को पीछे से चलाने में डोडा में सक्रिय आतंकियों का हाथ रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।