Jammu Weather: हल्की बारिश ने दिलाई राहत, प्रचंड गर्मी का प्रकोप अभी भी जारी; जानें मौसम के सभी अपडेट्स
पूरे देश इन दिनों भीषण गर्मी में झुलस रहा है। घाटी का तापमान 47 डिग्री के पार पहुंच गया है। मौसम विशेषज्ञ भी इस सीजन में तापमान बढ़ने से हैरान है। सोमवार की शाम को हल्की बारिश ने गर्मी से थोड़ी राहत दिलाई। गर्मी से लोगों के कारोबार पर असर पड़ रहा है। बाजारों में लोगों आवाजाही काफी कम हो गई है।
जागरण संवाददाता, कठुआ। जिलावासी करीब एक माह से गर्मी से बेहाल नजर आ रहे थे। हालांकि सोमवार को दिन में जहां 47 डिग्री तापमान ने लोगों को झुलसाया, वहीं शाम को अचानक हल्की बारिश और तेज हवा चलने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली।
रविवार रात को भी कठुआ का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक पहुंच गया जो अब तक सामान्य से कहीं अधिक है। इसी तरह सोमवार को दिन का तापमान 47.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ, जिसने लोगों को रुला दिया है।
सड़कों पर कर्फ्यू जैसे हालात
ईद की छुट्टी के चलते स्कूल-कालेज बंद होने के बावजूद कालेज रोड पर कर्फ्यू जैसे हालात दिखे। दिन में दो बजे के बाद कालेज रोड, जहां सुबह से रात तक व्यस्त यातायात रहता है, वहां दूर-दूर तक कोई आवाजाही नहीं दिखी।दरअसल, आसमान से बरस रही आग से बचने के लिए लोग घरों में ही दुबके रहे। इक्का दुक्का ही सड़क पर बीच में आते-जाते दिखे। गर्मी के चलते शहर में सामान्य गतिविधियों पर भी असर पड़ा।
गर्मी से कारोबार भी हो रहे प्रभावित
लू के प्रकोप से हर कोई सामान्य दिनों की तरह सड़कों पर आवाजाही करते नहीं दिख रहा। सिर्फ जरूरी कार्य वाले लोग ही आवाजाही करते दिख रहे हैं। दुकानदारों का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। यात्री वाहनों में भी दिन में यात्रियों की संख्या नहीं के बराबर रहती है।इस बीच शादी विवाह का सीजन नहीं होने से वैसे भी दुकानों में मंदी चल रही है। रही सही कसर गर्मी ने पूरी कर दी है। कुल मिलाकर कठुआ में पहली बार पड़ रही प्रचंड गर्मी ने लोगों का जीना बेहाल कर दिया है। लोग अब की बार इतनी ज्यादा गर्मी पड़ने के कारण हैरान है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।