Lok Sabha Election 2024: इस लोकसभा सीट पर पानी की किल्लत, सप्ताह में सिर्फ दो दिन होती है सप्लाई; चुनाव में होगा मु्द्दा!
कठुआ जिले के बसोहली कस्बे के आम लोगों को भारी पानी की किल्लतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर सप्ताह में सिर्फ दो दिन ही कुछ मिनट के लिए ही पानी की सप्लाई होती है। उसके बाद नहीं होती। आम लोगों को गुस्सा जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों पर निकलता है। ऐसे में इस चुनाव में यहां के लोगों के लिए बड़ा मुद्दा हो सकता है।
संवाद सहयोगी, बसोहली। बसोहली कस्बे में पानी की किल्लत आम आदमी के नाक में दम किया हुआ है। बसोहली में चंद मिनटों के पानी की सप्लाई को लेकर लोगों को आ रही मुश्किल इस बार लोकसभा चुनाव में अहम मुद्दों में शामिल रहेगा। बसोहली कस्बे (Basohli) में हर रोज चंद मिनटों की पानी की सप्लाई होने के कारण आये दिन लोग जल शक्ति विभाग के द्वार पर प्रदर्शन करते देखे गये हैं।
पानी ना मिलने से लोग परेशान
खासकर हर साल गर्मियों के मौसम में बसोहली में पानी के लिये हाहाकार होता है और लोगों का गुस्सा जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों पर ही निकलता है। प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा बसोहली कस्बे में पानी की किल्लत को दूर करने के उचित प्रयास ना होने को लेकर लोग गुस्से में हैं।
इन वार्डों में सबसे ज्यादा पानी की किल्लत
बसोहली में लोगों की सदा से मांग रही है कि दो बार पानी की सप्लाई हो जितनी एक बार में होती है उतनी ही सप्लाई दिन में दूसरे समय भी हो। इस के अलावा बसोहली के वार्ड उनंबर 6 पुरोहित मुहल्ला, कस्बे के बाहरी वार्ड नंबर 10, वार्ड नंबर 11, वार्ड नंबर 12 एवं वार्ड नंबर 13 में सबसे ज्यादा पानी की किल्लत होती है।सप्ताह में दो बार ही चंद मिनटों की होती सप्लाई
यहां पर सप्ताह में दो बार ही चंद मिनटों की पानी की सप्लाई होती है। जिस कारण कस्बे के साथ साथ बाहरी वार्ड के अलावा पलाही की पंचायत के गांव कुडेरा, उप जिला अस्पताल के पास के घरों में लोगों को अभी भी पानी खरीद कर लेना पड़ता है।
यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: 37 साल पहले विधानसभा इलेक्शन में ऐसा क्या हुआ था? जो इस लोकसभा चुनाव में बन गया बड़ा मुद्दा
पूर्व सरकारों एवं पूर्व जन प्रतिनिधियों ने बसोहली में पानी की सप्लाई में सुधार को लेकर सही ढंग से कार्रवाई नहीं करवाई ना कोई योजना बनी और अब भी ग्रामीण क्षेत्रों में यहां हर घर नल योजना चलाई जा रही है बसोहली कस्बा पानी की चंद मिनटों की सप्लाई से परेशान है। कोई मोटर लगाकर पानी खिंचता है तो कोई अपने घरों में बौर करवाने को विवश है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यह भीा पढ़ें: Lok Sabha Elections: लद्दाख सीट के चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगी महिलाएं, कांग्रेस-भाजपा में कड़ी टक्कर होने की उम्मीदपानी की सप्लाई की हालत इतनी खराब सदा से ही बसोहली कस्बे में रही है। यहां पर अगर दो कुंएं ना हों तो बसोहली के लोगों का जीना दुभर हो जाये। पानी की सप्लाई में सुधार के लिये अभी तक भी जल शक्ति विभाग द्वारा कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई है जिससे कस्बे की पानी की सप्लाई में सुधार हो 1980 में लगी पाइपें कई जगहों पर लीकेज करती हैं। मगर विभाग कुछ नहीं कर रहा है।
शिव कुमार पाधा, निवासी