Move to Jagran APP

पंडालों में नहीं, इस बार घरों में विराजे गणपति

जागरण संवाददाता कठुआ गणेश चतुर्थी पर जिले भर में दस दिन तक चलने वाली विशेष श्री गणेश पू

By JagranEdited By: Updated: Sun, 23 Aug 2020 01:12 AM (IST)
Hero Image
पंडालों में नहीं, इस बार घरों में विराजे गणपति

जागरण संवाददाता, कठुआ : गणेश चतुर्थी पर जिले भर में दस दिन तक चलने वाली विशेष श्री गणेश पूजा को लेकर भक्तों में भारी उत्साह रहा। कोरोना संकट के चलते भी गणेश भक्तों ने हर साल की तरह अपने घरों में अपने आराध्य की मूर्ति पूरे धार्मिक विधिविधान से परिवार के सभी सदस्यों की उपस्थिति में स्थापित की। हालांकि शहर व जिला के कई स्थानों में कोरोना संकट के चलते भी कई भक्तों ने हर साल की तरह पंडाल में मूर्ति स्थापना से पहले झांकी निकाली और उसके बाद स्थापना की। इधर, शहर में कई वर्ष से बड़े पैमाने पर मुंबई जैसे शहरों की तर्ज पर की जाने वाली सार्वजनिक स्थान पर पंडाल सजाकर पूजा नहीं हुई। जिसका कारण जारी कोरोना संकट रहा। हर साल शहर में पुरानी ग‌र्ल्स हायर सेकेंडरी के मैदान में खाली जगह पर श्री गणेश उत्सव कमेटी द्वारा गणेश उत्सव मनाया जाता था। जिसमें प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल रहते थे,लेकिन इस बार कोरोना संकट के चलते कमेटी ने एसओपी का पालन करते हुए सार्वजनिक समारोह करने की बजाय घरों में ही मूर्तियां स्थापित की। कमेटी के सक्रिय कार्यकर्ता दिवाकर शर्मा ने परिवार के सभी सदस्यों के साथ अपने निवास स्थान पर श्री गणेश भगवान की मूर्ति स्थापित की और गणपति बप्पा मौरेया की जयघोष के साथ दस दिन की पूजा हवन यज्ञ करने के उपरांत श़ुरूआत की। एक सितंबर को विधिपूर्वक मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा। शर्मा ने कहा कि क्या हुआ अगर कोरोना महामारी है, फिर भी गणेश भगवान जी उनके हृदय में हैं। अब घर में ही पूजा करके उत्सव मनाया जाएगा। इसके अलावा शहर के कई स्थानों पर श्रमिकों ने भी अपने अपने स्थान पर छोटे पंडाल लगाकर विधिवत मूर्ति स्थापित की।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।