Kathua Crime News: कठुआ में पुलिस ने एक महिला ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आज पुलिस ने एक महिला तस्कर को पकड़ा है। आरोपित महिला के कब्जे से नकदी और हेरोइन बरामद की गई है। पुलिस ने खुद ही इस बात की जानकारी दी है। मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की। आरोपी के पास से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ मिले हैं। वह पहले भी कई नशीले पदार्थ बेचने में शामिल थी।
पीटीआई, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में मंगलवार को एक महिला ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से नकदी और हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने खुद इस बात की जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि सूचना पर कार्रवाई करते हुए, एक पुलिस टीम ने राजबाग इलाके में एक चौकी पर एक महिला को रोका और खानपुर इलाके में हेरोइन, 15,670 रुपये नकद और एक मोबाइल बरामद किया।पुलिस ने कहा कि ड्रग तस्कर की पहचान आशा बीबी के रूप में हुई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir Crime News: बारामूला में पाकिस्तान के सात आतंकी आकाओं की संपत्तियां कुर्क, पुलिस ने दी जानकारीउन्होंने बताया कि वह खानपुर क्षेत्र के साथ-साथ इसके आसपास के इलाके में नशे के आदी लोगों को नशीले पदार्थ बेचने के अवैध कारोबार में शामिल थी और उसने अपने पास भारी मात्रा में नशीले पदार्थ रखे हुए थे।
यह भी पढ़ें: Kulgam Encounter: कुलगाम मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी जारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।