क्रिकेट प्रतियोगिता में सल्लन ने हीरानगर टीम को दी शिकस्त
युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की ओर से हीरानगर में जारी इंटर जोनल जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुक्रवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। अंडर 14 आयु वर्ग के लड़कों में फाइनल मुकाबला सल्लन और हीरानगर के बीच खेल गया। सल्लन ने अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को मात देकर मुकाबला जीत लिया।
By JagranEdited By: Updated: Sat, 06 Aug 2022 05:47 AM (IST)
संवाद सहयोगी, हीरानगर : युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की ओर से हीरानगर में जारी इंटर जोनल जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुक्रवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। अंडर 14 आयु वर्ग के लड़कों में फाइनल मुकाबला सल्लन और हीरानगर के बीच खेल गया। सल्लन ने अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को मात देकर मुकाबला जीत लिया।
टास जीतकर हीरानगर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम के बल्लेबाजों को प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और छह ओवर में 6ओवर में 46 रन बनाकर सभी खिलाड़ी आउट हो गए। सल्लन जोन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 4ओवर में लक्ष्य पूरा कर फाइनल जीत लिया। इस से पहले सेमीफाइनल में हीरानगर और बरनोटी जोन के बीच मुकाबला हुआ था। बरनोटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह ओवर में 57 रन बनाए थे। हीरानगर जोन ने 4ओवर में 59 रन बना कर दस विकेट से मैच जीत कर फाइनल में जगह बनाई थी। 25जुलाई से 5 अगस्त तक चली प्रतियोगिता में चार शिक्षा जोन के करीब 300 बच्चों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता विभाग के जिला अधिकारी सुनील कुमार की देखरेख में हुई। इसमें प्रभारी धमर्ेंद्र सिंह पीइएम नसीब चंद, प्रवीण सिंह, जोगिंदर कुमार ने अपना सहयोग दिया। खेल विभाग ने नौ अंकों से जीता फाइनल मकाबला जागरण संवाददाता,कठुआ : डिग्री कॉलेज में संस्थान स्तर पर छठी बास्केटबाल प्रतियोगिता शारीरिक शिक्षा विभाग की ओर से खेलो इंडिया को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई। कार्यवाहक प्रधानाचार्य डा. सीमा मलपोत्रा, प्रो. राकेश सिंह जसरोटिया, डा. चेतना गुप्ता और डा. जेएस सूदन ने शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रयास की सराहना की। पुरुष वर्ग में पहला मैच विज्ञान विभाग और वाणिज्य विभाग के बीच खेला गया। विज्ञान विभाग ने सात अंकों से मैच जीत लिया। दूसरा मैच एनसीसी ब्वायज और अंग्रेजी विभाग के बीच हुआ। एनसीसी के लड़कों ने अंकों से मैच छीन लिया। तीसरा मैच एनसीसी लड़कों और खेल विभाग के बीच हुआ,जिसमें एनसीसी के लड़कों ने तीन अंकों से मैच जीता। अंत फाइनल मुकाबला विज्ञान विभाग और एनसीसी लड़कों के बीच खेला गया। महिला वर्ग में चार टीमें रहीं और पहला मैच कला विभाग बनाम खेल विभाग के बीच हुआ। जिसमें खेल विभाग ने नौ अंकों से मैच जीता। दूसरा मैच फिजिकल एजुकेशन गर्ल्स और एनसीसी गर्ल्स के बीच हुआ, जिसमें शारीरिक शिक्षा की छात्राओं ने 7 अंक से जीत हासिल की। फाइनल में पुरुष वर्ग में एनसीसी लड़कों और विज्ञान विभाग के बीच हुआ। जिसमें विज्ञान विभाग ने सात अंकों से जीत ट्रॉफी पर कब्जा किया। महिला वर्ग में शारीरिक शिक्षा की लड़कियों ने एनसीसी की लड़कियों को 9 अंकों से हराया। कालेज के विजेता एवं उपविजेताओं को ट्राफियां खिलाड़ी राजन सिंह राजपूत, संचित वैद, आर्यन चौधरी, आकृति धनवाल, ममता शर्मा, भारती शर्मा, रिया जसरोटिया, नेहा रानी, तानिया भड़वाल और अनमोल शर्मा को भेंट की गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।