शक्ति पुंज की टीम ने बड़ा मेला को हराया
संवाद सहयोगी हीरानगर गुडा मुंडिया में खेली जा रही प्रीमियर लीग वालीबाल प्रतियोगिता में शुक्रवार क
संवाद सहयोगी, हीरानगर : गुडा मुंडिया में खेली जा रही प्रीमियर लीग वालीबाल प्रतियोगिता में शुक्रवार को दो मैच खेले गए। इसमें में पहला मुकाबला बड़ा मेला तथा शक्ति पुंज हीरानगर के बीच हुआ। शक्ति पुंज की टीम ने 3-2 के अंतर से हरा कर जीत हासिल की। दूसरे मैच में राजन स्टार की टीम ने भी लोअर मेला को 302 के अंतर से हरा कर जीत दर्ज की। इस मौके पर हीरानगर ब्लाक के डीडीसी सदस्य अभिनंदन शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि ऐसी खेल प्रतियोगिताएं पंचायत स्तर पर होती रहनी चाहिए। इससे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा। यहीं से वह अच्छे खेल का प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर भी खेल सकते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए। इससे वह शारीरिक तौर पर भी स्वस्थ रहेंगे। उनसे छोटे बच्चे भी सीखेंगे। उन्होंने जिला वालीबाल एसोसिएशन की भी प्रशसा की और कहा कि वह गावों में खेल प्रतियोगिता करवा कर युवाओं को प्रोत्साहित करते रहें। डीडीसी सदस्य ने कहा कि कुछ गावों में बड़े खेल मैदान नहीं हैं। सरकार भी गावों में खेलों को बढ़ावा दे रही है। अपने स्तर पर भी गुडा मुंडिया में एक अच्छा स्टेडियम बनाने में पूरा प्रयास करूंगा। उन्होंने आज की चारों टीमों को पाच-पांच सौ रुपये भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला वालीबाल एसोसिएशन के प्रधान मदन लाल तूफान, सचिव महेंद्र शर्मा व गाव के गणमान्य लोग भी मौजूद थे।