Jammu Kashmir News: कठुआ में आतंकियों का नेटवर्क मजबूत, आए दिन नजर आ रहे संदिग्ध; इलाके में डर का माहौल
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) के कठुआ में आतंकियों ने फिर से अपना नेटवर्क मजबूत कर लिया है। हाल ही में 9 आतंकियों के मददगारों को गिरफ्तार किया गया था। जिसका सरगना मोहम्मद लतीफ कठुआ से सटे कंडी क्षेत्र का निवासी है। इस इलाके में आए दिन संदिग्ध भी देखे जा रहे हैं जिससे इलाके में अब डर का माहौल है।
जागरण संवाददाता, कठुआ। जिला में अब तक संवेदनशील भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से पहाड़ी क्षेत्र में जारी आतंकी व संदिग्ध गतिविधियां कठुआ के कंडी क्षेत्र तक पहुंच चुकी है, जिससे आतंकी नेटवर्क सीमा से पहाड़ी और अब कंडी क्षेत्र में भी अपना नेटवर्क मजबूत कर चुका है।
ऐसा इसलिए कि हाल ही में पुलिस द्वारा दबोचे गए 9 आतंकियों के मददगारों का मुख्य सरगना मोहम्मद लतीफ कठुआ से सटे कंडी क्षेत्र अंबे नाल का निवासी है,जो राजबाग थाना में आता है। ऐसे में उसकी संदिग्ध व खतरनाक गतिविधियां कठुआ जिला के साथ चल रही हैं।
हालांकि, कंडी क्षेत्र जिला में पहले भी सीमा पार से आतंकियों का सुरक्षित घुसपैठ क्षेत्र और रूट रहा है, जहां पर दो दशक पहले कई आतंकी घटनाएं हो चुकी है।
कंडी और पहाड़ों तक आतंकियों को पहुंचाने में करता था मदद
अभी प्रारंभिक पूछताछ में मोहम्मद लतीफ पर गंभीर और संगीन आरोप लगने की उम्मीद है, जिसमें सीमा पार से लेकर हाइवे तक, वहां से कंडी तक और उसके बाद पहाड़ों तक आतंकियों को पहुंचाने में मदद करता रहा है। ऐसे में उसका और कठुआ में बड़ा नेटवर्क हो सकता है।
सूत्रों से पता चला है कि कठुआ शहर के आसपास के गांवों में भी कुछ संदिग्ध लोग उसके संपर्क में हैं, अभी जारी जांच और पूछताछ के बाद कई खुलासे होंगे। जैसे उनका नेटवर्क कठुआ में कहां-कहां है। ये खतरनाक और चिंता का विषय है, क्योंकि अब सिर्फ पहाड़ी क्षेत्र ही दोबारा आतंकियों का शरणस्थली बनने की जो अभी तक चर्चाएं चल रही थी, वो अब कठुआ शहर के लिए भी चिंता और खतरा बन गया है।
यह भी पढ़ें: हथियार के साथ कुख्यात गैंगस्टर रॉयल सिंह गिरफ्तार, 11 आपराधिक मामले दर्ज; अमनदीप हत्याकांड से हुआ था चर्चित
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।