Move to Jagran APP

Kathua Search Operation: जंडोर में हथियारों सहित दिखाई दिए तीन संदिग्ध, सुरक्षाबलों ने इलाके में चलाया तलाशी अभियान

कठुआ के जंडोर गांव में एक स्थानीय युवक द्वारा तीन संदिग्ध देखे जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया। हालांकि सुरक्षाबलों को सफलता हाथ नहीं लग सकी। ये अभियान एसएसपी के नेतृत्व में चलाया गया। विधानसभा चुनाव के चलते इन दिनों संदिग्ध गतिविधियों में इजाफा देखने को मिल रहा है।

By rakesh sharma Edited By: Deepak Saxena Updated: Sat, 24 Aug 2024 03:30 PM (IST)
Hero Image
जंडोर में हथियारों सहित दिखाई दिए तीन संदिग्ध (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, कठुआ। अब विधानसभा चुनावों की घोषणा के बीच जिले में फिर जगह-जगह संदिग्ध दिखने का क्रम शुरू हो गया है। इसी क्रम में बीते गुरुवार रात लखनपुर के साथ लगते जंडोर गांव को जोड़ने वाले मार्ग पर स्थानीय युवक को तीन संदिग्ध दिखे। बाइक पर जा रहे स्थानीय युवक को उन्होंने रुकने की आवाज भी लगाई, जिनके दो के कंधों पर बैग और हथियार थे।

एसएसपी के नेतृत्व में चलाया गया तलाशी अभियान

तीनों नाकाबपोश संदिग्ध को देखकर युवक सहम गया। संदिग्धों ने बाइक सवार से हाथापाई भी करने की कोशिश की, लेकिन किसी तरह से उनसे बचकर गांव में पहुंच गया। उसी समय उसने ग्रामीणों को जानकारी दी, जिसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस बिना पल गंवाए मौके पर पहुंची और एसएसपी के नेतृत्व में पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया, लेकिन घंटों चले तलाशी अभियान में कुछ भी पुलिस को नहीं मिला।

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir Election 2024: एसएसपी मोहन लाल का इस्तीफा मंजूर, अखनूर से हो सकते हैं भाजपा के उम्मीदवार

चुनाव को लेकर अलर्ट मोड पर सुरक्षाबल

बहरहाल, ग्रामीणों में रातभर दहशत का माहौल बना रहा और लोग सो नहीं पाए। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले भी दो संदिग्ध इस क्षेत्र में देखे गए थे। ग्रामीणों ने पुलिस से क्षेत्र में सुरक्षा बढाने के साथ-साथ उनको भी लाइसेंसी हथियार देने की मांग की, ताकि ऐसी स्थिति में पुलिस के पहुंचने से पहले वे अपनी रक्षा कर सके। बता दें कि गत दिवस बिलावर क्षेत्र में भी संदिग्ध दिखने पर तलाशी अभियान चलाया गया था। अब चुनाव के मौके पर संदिग्ध दिखने से सुरक्षा में खतरा बन सकता है।

ये भी पढ़ें: J&K Election: वॉर रूम से चुनाव में जीत की बिसात बिछाएगी भाजपा, लोगों तक पहुंचाई जाएगी केंद्र सरकार की उपलब्धियां

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।