जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा की बड़ी साजिश नाकाम, पुंछ LoC में घुसपैठ की कोशिश कर रहा गाइड गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। नियंत्रण रेखा पार कर रहे लश्कर-ए-तैयबा के एक गाइड को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए शख्स की उम्र 50 साल है। गुरुवार दोपहर गुलपुर सेक्टर में एलओसी के पास सरला पोस्ट पर तैनात जवानों ने तारबंदी के पास संदिग्ध हलचल देखी। जिसके बाद उन्होंने उक्त स्थान पर निगरानी बरकरार रखी।
संवाद सहयोगी, पुंछ। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर स्थित गुलपुर सेक्टर में सेना के जवानों ने घुसपैठ करते हुए गुलाम जम्मू-कश्मीर (PoK) के नागरिक को गिरफ्तार किया है।
पकड़ा गया नागरिक 50 वर्षीय घुसपैठिया सैयद जाहिर हुसैन शाह पुत्र नसीब अली शाह गांव गंभीर कामिरतह हजीरा गुलाम जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है। वह लश्कर-ए-तैयबा आतंकी समूह के गाइड के रूप में काम करता है। पकड़े गए शख्स से पूछताछ जारी है।
पीओके पर दिखी संदिग्ध हरकत
गुलपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के अग्रिम क्षेत्र में सरला पोस्ट पर तैनात जवानों ने दोपहर लगभग एक बजे तारबंदी के नजदीक पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र में कुछ हरकत दिखाई दी।इस पर चौकस भारतीय सेना के जवानों ने उच्च अधिकारियों को सूचित करने के साथ ही संदिग्ध हरकत वाले स्थान पर निगरानी रखी। जैसे ही पाकिस्तान की तरफ से एक व्यक्ति को भारतीय क्षेत्र में घुसा तो जवानों ने उसे पकड़ लिया और सैन्य शिविर लाया। तलाशी में उसके पास कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। सेना अपनी पूछताछ के बाद इसे पुलिस के हवाले करेगी।
यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Election 2024: सोशल मीडिया पर फेक खबरों पर EC का शिकंजा, न्यूज पोर्टल और यूट्यूब चैनल पर रहेगी पैनी नजर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।