J&K News: गृहमंत्री के दौरे के बीच पुंछ और कुपवाड़ा में घुसपैठ का षड्यंत्र विफल, छह आतंकी ढेर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे के बीच सीमा पार से जम्मू के पुंछ जिले में दो और कश्मीर के कुपवाड़ा में चार आतंकियों ने एलओसी पर घुसपैठ का प्रयास किया। कुपवाड़ा के मच्छल सेक्टर में शुक्रवार को घुसपैठ कर रहे चार आतंकियों को सेना ने ढेर कर दिया। ये आतंकी अमरनाथ यात्रा के दौरान हिंसा फैलाने के मकसद से घुसपैठ कर रहे थे।
By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Sat, 24 Jun 2023 01:26 AM (IST)
श्रीनगर, राज्य ब्यूरो: श्री अमरनाथ यात्रा से सात दिन पहले और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे के बीच सीमा पार से जम्मू के पुंछ जिले में दो और कश्मीर के कुपवाड़ा में चार आतंकियों ने एलओसी पर घुसपैठ का प्रयास किया। कुपवाड़ा के मच्छल सेक्टर में शुक्रवार को घुसपैठ कर रहे चार आतंकियों को सेना ने ढेर कर दिया।
ये आतंकी अमरनाथ यात्रा के दौरान हिंसा फैलाने के मकसद से घुसपैठ कर रहे थे। मारे गए आतंकियों की देर शाम तक पहचान नहीं हुई थी, लेकिन इनके जैश-ए-मोहम्मद या लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े होने की संभावना है। फिलहाल, आतंकियों के कुछ और साथियों के जंगल में छिपे होने की आशंका में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
कमांडरों ने दिए मुंहतोड़ जवाब देने का निर्देश
वहीं, पुंछ में दो आतंकियों के मारे जाने व एक जवान के घायल होने की सूचना है। पुंछ में देर रात तक दोनों तरफ से गोलाबारी जारी थी। घटना के बाद से पूरे उत्तरी कश्मीर में एलओसी पर चौकसी बढ़ा दी गई है। सेना ने सभी फील्ड कमांडरों को दुश्मन के किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देने का निर्देश दिया है।नशा और हथियार पहुंचाने के थे पाकिस्तान का षड्यंत्र
सेना के अधिकारियों ने बताया कि मारे गए आतंकियों के पास से हथियारों के अलावा नशीले पदार्थों की बरामदगी बता रही है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ हथियारों के साथ नशीले पदार्थ भी आतंकियों तक पहुंचाने का षड्यंत्र रच रही है। नशीले पदार्थों की तस्करी इसलिए की जा रही है ताकि इसे बेचकर आतंकी कश्मीर में अपने वित्तीय नेटवर्क को चला सकें। मगर सेना ने इसे विफल कर दिया।
संवेदनशील रास्तों पर चौकसी बढ़ाई
सैन्य अधिकारी ने बताया कि बीते कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर पुलिस को खुफिया तंत्र से लगातार सूचना मिल रही थी कि गुलाम जम्मू-कश्मीर की तरफ से स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों के अलग-अलग गुट जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ के लिए मौके की ताक में हैं। ऐसे में सभी संवेदनशील रास्तों पर चौकसी बढ़ाई गई है।शुक्रवार तड़के काला जंगल में गश्त कर रहे जवानों ने घुसपैठियों के दल को भारतीय इलाके की तरफ आते देखा। इस पर जवानों ने तुरंत आसपास की सभी चौकियों और नाका पार्टियों को सचेत कर दिया। जैसे ही आतंकी भारतीय सीमा में घुसे तो जवानों ने उन्हें चेतावनी देते हुए आत्मसमर्पण के लिए कहा। इस पर आतंकी फाय¨रग करते हुए वापस पाकिस्तान की तरफ भागने लगे। इस पर जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन घंटे में आतंकियों को ढेर कर दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।