Poonch Terror Attack: आतंकी हमले के बाद लगी थी सेना के ट्रक में आग, 5 जवान शहीद, जैश के PAFF ने ली जिम्मेदारी
जम्मू-कश्मीर में बृहस्पतिवार को भारतीय सेना के ट्रक में आग लगने से 5 जवानों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में अज्ञात आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड के संभावित उपयोग के कारण सेना के ट्रक में आग लग गई थी।
जैश के हिट स्क्वाड PAFF ने ली जिम्मेदारी
आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने पुंछ के भिंबर गली क्षेत्र में सैन्य वाहन पर हमले की जिम्मेदारी ली है। PAFF के प्रवक्ता तनवीर अहमद राथर ने इंटरनेट मीडिया पर एक बयान जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली और कश्मीर में जी-20 बैठक को भी निशाना बनाने की धमकी दी है।हिजबुल के कुछ आतंकी भी शामिल
आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए तैनात थे सैनिक
बता दें कि मृतक पांचों सैनिक राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के थे और इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए तैनात किए गए थे। बयान में कहा गया है कि अपराधियों का पता लगाने के लिए अभियान जारी है और आगे की जानकारी का पता लगाया जा रहा है।जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में अज्ञात आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड के संभावित उपयोग के कारण सेना के ट्रक में आग लग गई। घटना में आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए तैनात राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के 5 जवानों की मृत्यु हुई है, एक जवान घायल है।
सर्च ऑपरेशन जारी है। pic.twitter.com/3ehxOdjfTr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 20, 2023
मनोज पांडे ने राजनाथ सिंह को दी जानकारी
Defence Minister Rajnath Singh has been briefed by Army Chief General Manoj Pande about the death of five soldiers in a terrorist attack in the Poonch sector of J&K today. The Indian Army troops on the ground are keeping a watch on the situation and taking appropriate action:… pic.twitter.com/5nxbOvEtoL
— ANI (@ANI) April 20, 2023