Move to Jagran APP

Jammu-Kashmir: पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम; भारतीय सेना ने 5 जंग लगे बम किए बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी

Jammu-Kashmir जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंछ में भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। पुंछ के सेरी चौवाना गांव से पांच जंग लगे बम बरामद किए गए। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। कार्रवाई में एक हथियार दो पाउच और दो थैला बरामद किए गए हैं।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Sun, 18 Jun 2023 02:53 PM (IST)
Hero Image
भारतीय सेना ने 5 जंग लगे बम किए बरामद (फाइल फोटो)
पुंछ, एजेंसी: भारतीय सेना के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और रोमियो फोर्स ने पुंछ के सेरी चौवाना गांव से पांच जंग लगे बम बरामद किए हैं। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। एक आधिकारिक बयान में गुरुवार को कहा गया कि एक संयुक्त अभियान में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टुकड़ियों ने पुंछ के कृष्णाघाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।

जिले में शांति भंग होने की थी संभावना

कार्रवाई में एक हथियार, दो पाउच और दो थैला बरामद किए गए हैं। बयान के अनुसार बरामद वस्तुओं में नौ मैगजीन और 438 राउंड के साथ एक एके-74 राइफल, चार मैगजीन के साथ दो पिस्टल और साठ राउंड, छह हथगोले, कपड़े और दवाएं शामिल हैं। बयान में कहा गया है कि इस त्वरित कार्रवाई से घुसपैठ की एक और कोशिश नाकाम कर दी गई है, जिससे पुंछ जिले में शांति भंग होने की संभावना थी।

एक घर से 7 लाख रुपये नकद भी किए गए बरामद

एक अन्य असंबद्ध घटना में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने सोमवार को यहां अल्लापीर गांव के एक घर से 7 लाख रुपये नकद बरामद किए, जिसे आतंकवाद की आय माना जा रहा है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "माना जाता है कि नकदी आतंकवाद की आय है। आगे की जांच चल रही है।" वहीं पुलिस ने कहा कि गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की धारा 13/18 और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 4/5 के तहत पुंछ पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

ऑपरेशन का नेतृत्व पुंछ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी विनय शर्मा ने किया था। इसमें जांच अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, मोहम्मद शफीक, डीएसपी डार पुंछ के साथ एक पुलिस पार्टी और कार्यकारी मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पुंछ भी उपस्थित थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।