पुंछ के मेंढर सेक्टर में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, बॉर्डर पार कर रहे पाकिस्तानी घुसपैठिए को दबोचा
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में भारतीय सेना के जवानों ने 35 वर्षीय पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है। घुसपैठिया रविवार सुबह सीमा पार से भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था। सेना के अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठिए से पूछताछ की जा रही है। इससे पहले बीएसएफ के जवानों ने आरएस पुरा में भी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया था।
पीटीआई, जम्मू। पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में सेना के जवानों ने 35 वर्षीय पाकिस्तान घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह पाकिस्तानी घुसपैठिया सीमा पार से भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था इसी दौरान जवानों ने उसे पकड़ लिया। सेना के अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठिए को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जारी है ताकि भारत में प्रवेश करने के मकसद का पता लगाया जा सके।
PoK का रहने वाला है घुसपैठिया
सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के तारिनोटे गांव के निवासी हस्साम शहजाद को मेंढर उपमंडल के कृष्णा घाटी सेक्टर में सैनिकों ने उस समय रोक लिया और हिरासत में ले लिया, जब वह रविवार सुबह भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था।यह भी पढ़ें- BSF ने आरएस पुरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, तलाशी के दौरान भारी मात्रा में हथियार बरामद
शहजाद के पास से मिले ये सामान
पाकिस्तानी घुसपैठिया शहजाद को भारतीय क्षेत्र के 100 मीटर अंदर ब्रावो चेक क्षेत्र के पकड़ा गया। वह एक नदी के पास बिल में छिपा हुआ पाया था। शहजाद के पास से 1800 पाकिस्तानी रुपये, एक पहचान पत्र और दो मोबाइल सिम कार्ड बरामद किए गए। उसने प्रारंभिक पूछताछ के दौरान कहा कि वह अनजाने में नियंत्रण रेखा पार कर गया था।यह भी पढ़ें- J&K Terror Attack: किश्तवाड़ के जंगल में घिरे दो से तीन आतंकी, बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।