पुंछ में आतंकी हमले के बाद देश में राजनैतिक हवा ने पकड़ा जोर, राहुल-राउत से लेकर अब्दुल्ला और मुफ्ती ने कसा तंज
Poonch Terrorist Attack जम्मू कश्मीर के पुंछ में सेना की गाड़ी पर हुए आतंकी हमले में सेना के पांच जवान देश के लिए बलिदान हो गए जबकि दो जवान घायल हो गए। अब इस घटना के बाद देश में राजनीति भी शुरू हो गई है। राहुल गांधी प्रियंका गांधी संजय राउत से लेकर अब्दुल्ला और मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है।
By Monu Kumar JhaEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Fri, 22 Dec 2023 02:04 PM (IST)
जागरण डिजिटल, जम्मू। Terrorist Attack in Poonch जम्मू में बीते दिन आतंकियों के हमले में पांच जवान बलिदान हो गए। जबकि इस आतंकी हमले में दो जवान घायल भी हो गए थे। आतंकी हमले के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है। इसी बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और सांसद फारूक अब्दुल्ला(Farooq Abdullah) ने कहा कि कश्मीर में अब भी आतंकवाद कायम है।
कश्मीर में अब भी आतंकवाद कायम-फारूक अब्दुल्ला
उन्होंने कहा -"...आज भी जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद है, बस एक घटना हुई है। आतंकवाद खत्म नहीं हुआ है। वे (केंद्र सरकार) केवल कश्मीर में पर्यटन बढ़ाने की बात कर रहे हैं। भले ही एक पर्यटक गोली खाओगे, कोई नहीं आएगा यहाँ...”
महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया पर लिखी ये बात
वहीं जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की मुखिया महबूबा मुफ्ती(Mehbooba Mufti) ने पुंछ में हुए आतंकी हमले को लेकर एक पोस्ट को रिट्वीट करते हुए कहा कि घटना पर शोक जताया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा - "भयानक खबर. इस कायरतापूर्ण हमले की निंदा करें. उनके परिवारों और प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना।"यह भी पढ़ें: Poonch Terrorist Attack: कैसे निकले तोड़! आतंकियों के लिए कवच है पुंछ के घने जंगल; 25 सालों से बनी हुई है चुनौती
राहुल गांधी ने कहा-शहीदों के शोकाकुल परिवारों को मेरी गहरी संवेदनाएं
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने अपने एक्स पर लिखा- जम्मू कश्मीर के राजौरी में हुए कायराना आतंकी हमले में हमारे जवानों की शहादत की खबर बहुत दुखद है। भारत की रक्षा में उनका यह सर्वोच्च बलिदान देश सदा याद रखेगा। इस कठिन समय में शहीदों के शोकाकुल परिवारों को मेरी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।कायराना हमले की जितनी निंदा की जाए, कम-प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी वाड्रा(Priyanka Gandhi)ने इस घटना पर अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- जम्मू-कश्मीर में सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले में हमारे वीर जवानों के शहीद होने का समाचार अत्यंत दुखद है। इस कायराना हमले की जितनी निंदा की जाए, कम है। आतंक और हिंसा के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। बहादुर जवानों की शहादत को विनम्र श्रद्धांजलि। देश हमेशा उनका और उनके परिवार का ऋणी रहेगा। शोक-संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।