Poonch Attack: पुंछ में हुए आतंकी हमले में शामिल थे 7 आतंकी, NIA की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे डीजीपी
पुंछ आतंकी हमले के बाद से ही भारतीय सेना आतंकियों की तलाश कर रही है। इस घटना की जांच के लिए शुक्रवार को NIA की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। भारतीय सेना को राजौरी-पुंछ सेक्टर में 6 से 7 सक्रिय आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली है।
By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Fri, 21 Apr 2023 02:13 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर, एजेंसी : पुंछ आतंकी हमले के बाद से ही भारतीय सेना चप्पे-चप्पे पर आतंकियों की तलाश कर रही है। यही नहीं इस घटना की जांच के लिए शुक्रवार को NIA की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है। भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों को राजौरी-पुंछ सेक्टर में उसी इलाके के पास दो समूहों के 6 से 7 सक्रिय आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली है।
J&K | Army and security agencies have received inputs about the presence of 6-7 terrorists operating in two groups in the Rajouri-Poonch sector near the area where the incident took place yesterday. This group was involved in the ambush of Indian Army vehicle yesterday in Poonch…
— ANI (@ANI) April 21, 2023
ये आतंकवादी उसी जगह एक्टिव पाए गए जहां वीरवार को सैन्य वाहन पर हमला हुआ था। यह समूह कल पुंछ सेक्टर में भारतीय सेना के वाहन पर घात लगाकर हमला करने में शामिल था जिसमें 5 जवान शहीद हो गए थे।
ड्रोन और हेलीकॉप्टरों के माध्यम से हो रही तलाश
सूत्रों से पता चला है कि यह समूह कल पुंछ सेक्टर में भारतीय सेना के वाहन पर घात लगाकर किए गए हमले में शामिल था, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए थे। सूत्रों ने कहा कि ड्रोन और निगरानी हेलीकॉप्टरों के साथ कई विशेष बलों की टीमों को इलाके में तलाशी और ऑपरेशन को नष्ट करने में मदद के लिए भेजा गया है।तलाश में कई एजेंसियां शामिल
तलाश में सेना, पुलिस और खुफिया एजेंसियों सहित सुरक्षा बल अभियान का समन्वय कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, आतंकवादियों के लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और पाकिस्तान से होने का संदेह है।
बड़े पैमाने पर की जा रही खोज
इस समय सेना क्षेत्र में उनके प्रवेश के मार्ग के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है। सेना उन क्षेत्रों में बड़े भी बड़े पैमाने पर खोज कर रही है जहां कई गुफा और चट्टानों जैसी प्राकृतिक संरचनाएं मौजूद हैं।आतंकियों के पुतले जलाए
इस आतंकी हमले के चलते कई राजनीतिक दलों के कई राजनेताओं ने इस हमले को लेकर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं जम्मू-कश्मीर के राजौरी के जवाहर नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस आतंकी हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘इंडियन आर्मी जिंदाबाद’ के नारे लगाए, उन्होंने ‘शहीद जवान अमर रहे’ के नारे भी लगाए। वहीं आतंकियों के पुतले बना कर भी जलाए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।#WATCH | Jammu & Kashmir: BJP workers hold protest against Poonch terror attack at Jawahar Nagar, Rajouri. pic.twitter.com/qPS0yRgNXJ
— ANI (@ANI) April 21, 2023