Move to Jagran APP

Jammu Kashmir News: पुंछ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, दो हथगोलों के साथ आतंकियों का सहयोगी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षा बलों ने दो हथगोलों के साथ एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया है। उसे सेना की राष्ट्रीय राइफल बटालियन और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसओजी द्वारा लगाए गए विशेष नाके पर पकड़ा गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह इन हथगोलों को कहां से लाया है और किसे देना जा रहा था।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Fri, 18 Oct 2024 10:17 PM (IST)
Hero Image
दो हथगोलों के साथ पकड़ा गया आतंकियों का सहयोगी (जागरण फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, पुंछ। पुंछ जिले की सुरनकोट तहसील में सुरक्षा बलों ने दो हथगोलों के साथ आतंकियों का एक सहयोगी हिरासत में लिया है। उसे सेना की राष्ट्रीय राइफल बटालियन और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसओजी द्वारा लगाए गए विशेष नाका पर पकड़ा गया है।

पकड़ा गया आतंकियों का मददगार अब्दुल अजीज सुरनकोट के हाडी गांव का रहने वाला है। वह पैदल ही सुरनकोट से धूंधक की ओर जा रहा था नाका चेकिंगग टीम ने उसके बैग की तलाशी करनी चाही, लेकिन वह भागने का प्रयास करने लगा।

आरोपी से की जा रही पूछताछ

इसके बाद उसे पकड़ लिया गया। बैग को खोला गया तो उसमें दो हैंड ग्रेनेड मिले। उससे पूछताछ की जा रही कि वह इन हथगोलों को कहां से लाया है और किसे देना जा रहा है।

यह भी पढ़ें- कार्यभार संभालते ही एक्शन में उमर अब्दुल्ला, जम्मू-कश्मीर को फिर राज्य का दर्जा देने के लिए पारित किया प्रस्ताव

उधर राजौरी में आतंकरोधी अभियानों को और तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा उपायों की निगरानी और उन्हें मजबूत करने के लिए जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) आनंद जैन ने शुक्रवार को राजौरी जिले के कालाकोट व त्रियाठ क्षेत्र का दौरा किया।

इस दौरान उन्होंने सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने और मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर तैयारियों को बेहतर करने के लिए कई दिशा निर्देश भी जारी किए। उनके साथ पुलिस उपमहानिरीक्षक राजौरी पुंछ रेंज तेजिंदर सिंह और एसएसपी राजौरी रणदीप कुमार भी मौजूद रहे।

ADGP पुलिस स्टेशन कालाकोट का किया निरीक्षण

एडीजीपी आनंद जैन ने पुलिस स्टेशन कालाकोट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के हालात के साथ साथ क्षेत्र में आतंकियों के सफाए के लिए चलाए जा रहे अभियानों के बारे में भी अधिकारियों से चर्चा की।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए हर जरूरी कदम उठाया जाए और आतंकियों के सफाए के लिए चलाए जा रहे अभियानों में तेजी लाई जाए, ताकि जल्द से जल्द क्षेत्र से आतंकियों का सफाया किया जा सके। इसके बाद एडीजीपी पुलिस पोस्ट त्रियाठ पहुंचे।

यहां पर भी उन्होंने क्षेत्र के हालात के बारे में अधिकारियों से चर्चा की और कई दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि सभी सुरक्षा एजेंसियों को मिलकर कार्य करना चाहिए। इससे हर काम आसान होता है और हर सूचना पर जल्द कार्रवाई हो पाती है।

इसलिए सभी सुरक्षा एजेंसियां आपस में तालमेल बना कर रखें, ताकि जल्द से जल्द आतंकियों का सफाया किया जा सके। उन्होंने क्षेत्र में तैनात पुलिस व अर्धसैनिक बलों के जवानों व अधिकारियों के साथ बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाया।

यह भी पढ़ें- 'बीजेपी और एनसी खेल रहे लुका-छिपी का गेम', इंजीनियर रशीद ने उमर सरकार को घेरा; आर्टिकल 370 पर फिर बवाल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।