Jammu Kashmir News: पुंछ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, दो हथगोलों के साथ आतंकियों का सहयोगी गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षा बलों ने दो हथगोलों के साथ एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया है। उसे सेना की राष्ट्रीय राइफल बटालियन और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसओजी द्वारा लगाए गए विशेष नाके पर पकड़ा गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह इन हथगोलों को कहां से लाया है और किसे देना जा रहा था।
जागरण संवाददाता, पुंछ। पुंछ जिले की सुरनकोट तहसील में सुरक्षा बलों ने दो हथगोलों के साथ आतंकियों का एक सहयोगी हिरासत में लिया है। उसे सेना की राष्ट्रीय राइफल बटालियन और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसओजी द्वारा लगाए गए विशेष नाका पर पकड़ा गया है।
पकड़ा गया आतंकियों का मददगार अब्दुल अजीज सुरनकोट के हाडी गांव का रहने वाला है। वह पैदल ही सुरनकोट से धूंधक की ओर जा रहा था नाका चेकिंगग टीम ने उसके बैग की तलाशी करनी चाही, लेकिन वह भागने का प्रयास करने लगा।
आरोपी से की जा रही पूछताछ
इसके बाद उसे पकड़ लिया गया। बैग को खोला गया तो उसमें दो हैंड ग्रेनेड मिले। उससे पूछताछ की जा रही कि वह इन हथगोलों को कहां से लाया है और किसे देना जा रहा है।यह भी पढ़ें- कार्यभार संभालते ही एक्शन में उमर अब्दुल्ला, जम्मू-कश्मीर को फिर राज्य का दर्जा देने के लिए पारित किया प्रस्ताव
उधर राजौरी में आतंकरोधी अभियानों को और तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा उपायों की निगरानी और उन्हें मजबूत करने के लिए जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) आनंद जैन ने शुक्रवार को राजौरी जिले के कालाकोट व त्रियाठ क्षेत्र का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने और मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर तैयारियों को बेहतर करने के लिए कई दिशा निर्देश भी जारी किए। उनके साथ पुलिस उपमहानिरीक्षक राजौरी पुंछ रेंज तेजिंदर सिंह और एसएसपी राजौरी रणदीप कुमार भी मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।