J&K News: सुरक्षा बलों ने संदिग्ध गतिविधि के बाद पुंछ में चलाया तलाशी अभियान, सेना के काफिले पर हुई थी गोलीबारी
Poonch News सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट मिलने के बाद शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कई गांवों में तलाशी अभियान शुरू किया। इस बात की जानकारी सोमवार को अधिकारियों ने खुद दी। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान मंडी तहसील के सावजियन इलाकों में चलाया गया। इसमें खोजी कुत्तों और हवाई निगरानी का इस्तेमाल किया गया।
पीटीआई, पुंछ। सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट मिलने के बाद शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कई गांवों में तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान मंडी तहसील के सावजियन इलाकों में चलाया गया।
इलाके में छिपे आतंकवादियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान
इसमें खोजी कुत्तों और हवाई निगरानी का इस्तेमाल किया गया। इस बीच अधिकारियों ने कहा कि पुंछ के कृष्णाघाटी, धरती, धारा, मगनाड और जल्लास इलाकों में उन आतंकवादियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान चल रहा है।
तलाशी के लिए सैनिक खोजी कुत्तों और हवाई निगरानी का इस्तेमाल
जिन्होंने शुक्रवार को सेना के वाहनों के काफिले पर गोलीबारी की थी। उन्होंने बताया कि घने जंगल वाले इलाके की तलाशी के लिए सैनिक खोजी कुत्तों और हवाई निगरानी का इस्तेमाल कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: CUET PG 2024: जम्मू विश्वविद्यालय में इस बार भी CUET से ही होंगे PG कोर्स में दाखिले, ये है आवेदन की अंतिम तारीख
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।