पुंछ के मेंढर में LOC के पास ताबड़तोड़ गोलीबारी, संदिग्ध घुसपैठ के बाद जवानों ने की फायरिंग; इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
पुंछ में नियंत्रण रेखा यानी एलओसी (Firing near LoC After suspicious movement) के पास संदिग्ध गतिविधि देखी गई जिसके तुरंत बाद ही जवान अलर्ट मोड पर आ गए। संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद जवानों ने इलाके में घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए गोलीबारी की। मेंढर इलाके में बर्फबारी हो रही है और पूरा इलाका बर्फ से ढका हुआ जिसका फायदा उठाकर घुसपैठियों ने दाखिल होने की कोशिश।
पीटीआई, मेंढर/जम्मू। Poonch News: पुंछ में नियंत्रण रेखा यानी एलओसी (Firing near LoC After suspicious movement) के पास संदिग्ध गतिविधि देखी गई, जिसके तुरंत बाद ही जवान अलर्ट मोड पर आ गए।
संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद जवानों ने इलाके में घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए गोलीबारी की। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी कि सेना के जवानों ने मेंढर के साबरा गली इलाके में संदिग्ध गतिविधियों के कारण ताबड़तोड़ फायरिंग की।
संदिग्ध गतिविधि देखने पर जवानों ने की फायरिंग
बता दें कि मेंढर इलाके में बर्फबारी हो रही है और पूरा इलाका बर्फ से ढका हुआ, जिसका फायदा उठाकर घुसपैठियों ने दाखिल होने की कोशिश।जानकारी मिलने पर सेना के जवानों ने तुरंत एक्शन लेते हुए गोलीबारी की। वहीं, इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया। फिलहाल घटनास्थल पर घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए तलाशी अभियान जारी है।
यह भी पढ़ें- बर्फ की सफेद चादर से ढका जम्मू-कश्मीर, 33 घंटे बाद खुला जम्मू-श्रीनगर NH; दो दिन तक इन जिलों में होगी बर्फबारी, पढ़ें मौसम का पूरा अपडेट
बर्फबारी होने से घुसपैठ की कोशिश करते आतंकवादी
अधिकारियों ने कहा कि हाल की बर्फबारी के बाद सीमा पार से आतंकवादी भारतीय सीमा मं घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में आतंकवादियों के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए एलओसी की सुरक्षा करने वाले सैनिक हाई अलर्ट पर हैं।जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा ने शुक्रवार को पुंछ सेक्टर कई स्थानों का दौरा किया और फॉर्मेशन की परिचालन तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी रैंको के जवानों से सभी चुनौतियों के प्रति सतर्क और दृढ़ रहने का आह्वान किया।
यह भी पढ़ें- माइनस 11 डिग्री तापमान और जमकर बर्फबारी... लद्दाख में शुरू हुआ खेलों का महाकुंभ, गुलमर्ग भी हो रहा तैयार; पहुंचेंगे 1200 खिलाड़ी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।