Kashmir News: कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन का डिविजनल कमांडर ढेर, पाकिस्तान से चलाता था आतंक का पूरा नेटवर्क
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने सोमवार को पुंछ के देवगार सेक्टर में एक आतंकी को ढेर कर दिया। मारा गया आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन का डिविजनल कमांडर बताया गया। उसकी पहचान मुनीर हुसैन पुत्र सतार मुहम्मद निवासी पुंछ के रूप में हुई है। मारा गया आतंकी 1990 में नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान चला गया था।
By Jagran NewsEdited By: Rajat MouryaUpdated: Mon, 07 Aug 2023 09:07 PM (IST)
पुंछ, संवाद सहयोगी। स्वंतत्रता दिवस और अमरनाथ यात्रा में खलल डालने के लिए पाकिस्तान नई-नई योजना बना रहा है। पाकिस्तान द्वारा लगातार आतंकियों को सीमा पार भेजा जा रहा है। वहीं, भारतीय सुरक्षाबल पूरी तरह से मुस्तैदी हैं। इसी कड़ी में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (India-Pakistan Border) पर सोमवार तड़के सुरक्षाबलों ने देगवार सेक्टर से घुसपैठ के प्रयास को नाकाम करते हुए हिजबुल मुजाहिदीन के डिविजनल कमांडर को ढेर कर दिया।
जानकारी के अनुसार, मारे गए आतंकी कि पहचान मुनीर हुसैन पुत्र सतार मुहम्मद निवासी बगयालदरा पुंछ के रूप में हुई है, जो 1990 के दशक में नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान चला गया था। मारा गया आतंकी काफी खूंखार बताया जा रहा है और पिछले काफी वर्षों से सक्रिय था। बताया गया कि ये आतंकी पाकिस्तान में बैठकर कश्मीर में आतंकी वारदातों को अंजाम दे रहा था और कई बड़े आतंकी हमलों की साजिश में शामिल था।
सुरक्षाबलों ने ऐसे दिया ऑपरेशन को अंजाम
एसएसपी पुंछ विनय कुमार और गड़ी बटालियन के कमान अधिकारी ने बताया कि रविवार मध्य रात्रि को जवानों ने देगवार सेक्टर के तेडवा क्षेत्र में पींटू नाले के नजदीक क्षेत्र में दो संदिग्धों को नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करते हुए देखा था। सतर्क भारतीय सेना के जवानों ने क्षेत्र की घेराबंदी की और फिर आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा। जिस पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने भी फायरिंग शुरू की।एक आतंकी ढेर, दूसरा वापस पाकिस्तान भागा
सेना ने इस कार्रवाई में एक आतंकी को ढेर कर दिया। जबकि दूसरा घुसपैठिया घायल हालत में खराब मौसम का लाभ उठाकर पाकिस्तान की तरफ भागने में सफल रहा। सुबह होते ही सेना, एसओजी और सीआरपीएफ की तरफ से तलाशी अभियान शुरू किया गया।क्या-क्या बरामद हुआ?
दोपहर को एक घुसपैठिए का शव, हथियार एवं अन्य सामान बरामद कर लिया गया। उसके पास से एक एके 56 राइफल, एक एके 56 की मैग्जीन, दस एके 56 की गोलियां, एक 9 एम एम पिस्तौल, दो पिस्टल मैग्जीन, पिस्तौल की गोलियां, दो हथगोले, कुछ दवाइयों सहित अन्य सामान बरामद किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।