Move to Jagran APP

Poonch News: ADGP ने पुंछ का दौरा कर लिया कानून व्यवस्था का जायजा, जिले के हालात पर की चर्चा

एडीजीपी कानून व्यवस्था विजय कुमार ने रविवार को पुंछ दौरे के दौरान डाग बंगाल पुंछ में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों राजनीतिक कार्यकर्ताओं और सामाजिक लोगों के साथ मुलाकात कर जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए जिले के हालात पर चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने उन्होंने डीडीसी अध्यक्ष बीडीसी अध्यक्ष डीडीसी सदस्यों और क्षेत्र के राजनीति कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बातचीत भी की।

By bhopinder singh Edited By: Shoyeb AhmedUpdated: Sun, 24 Dec 2023 10:41 PM (IST)
Hero Image
पुंछ में स्थानीय लोगों के साथ बैठक के आई जीजीपी जम्मू जोन आनंद जैन और एडीजी विजय कुमार
संवाद सहयोगी, पुंछ। ADGP Law & Order Visited Poonch District: एडीजीपी कानून व्यवस्था विजय कुमार ने रविवार को पुंछ दौरे के दौरान डाग बंगाल पुंछ में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों, राजनीतिक कार्यकर्ताओं और सामाजिक लोगों के साथ मुलाकात कर जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए जिले के हालात पर चर्चा की।

इस दौरान उन्होंने डीडीसी अध्यक्ष, बीडीसी अध्यक्ष, डीडीसी सदस्यों और क्षेत्र के राजनीति कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बातचीत भी की। बैठक के दौरान सुरनकोट के बफलियाज में आतंकी हमले में तीन नागरिकों की हत्या के मामले को उठाया गया, जिस पर एडीजीपी ने आश्वासन दिया कि मामले में जांच कराई जाएगी।

जिले में बनी रहेगी कानून व्यवस्था 

बैठक के दौरान आईजीपी जम्मू जोन आनंद जैन भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों के साथ बैठक के बाद जिला पुलिस मुख्यालय में एक विशेष बैठक आयोजित की गई।

ये भी पढे़ं- कोहरे की आड़ में नापाक साजिशें रच रहा पाक, लॉन्चिंग पैड के जरिए आतंकी घुसपैठ की कर रहे कोशिश

इसमें पुंछ जिले की सुरनकोट तहसील के बफलियाज के जंगलों में आतंकियों द्वारा किए गए हमले के बाद हिरासत के दौरान क्षेत्र के तीन नागरिकों की हत्या के मामले के साथ जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने को कहा।

जांच एजेंसियों को दिए निर्देश

जिले के दूरदराज गांव में रहने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने और इमरजेंसी समय में जल्द से जल्द उन तक सहायता पहुंचाने पर विशेष चर्चा की गई, साथ ही जांच एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश भी जारी किए गए।

ये भी पढ़ें- बारामूला में अजान दे रहे रिटायर्ड SSP की गोली मारकर हत्या, जनाजे में उमड़ी लोगों की भीड़

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।