Anantnag Lok Sabha Election 2024: दिव्यांग हो या बुजुर्ग सभी ने निभाई जिम्मेदारी, अनंतनाग सीट पर इतने लोगों ने किया मतदान
Anantnag Lok Sabha Election 2024: अनंतनाग-राजौरी सीट लोकसभा चुनाव पूरा हो गया है। शनिवार को करीब 55 प्रतिशत मतदान हुआ। इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय है। 20 उम्मीदवारों ने अपना भविष्य आजमाया। अब सबकी नजर चुनाव के परिणाम पर टिकी हुई हैं। वहीं चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए।
Anantnag Lok Sabha Election 2024 Voting: अनंतनाग-राजौरी सीट पर शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पीर पंजाल पर्वत के दोनों तरफ फैले इस संसदीय क्षेत्र में 20 उम्मीदवार चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं। यह मुकाबला त्रिकोणीय है।
अनंतनाग में वोटिंग के बीच पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती धरने पर बैठ गईं। उन्होंने ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाया। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मेरे कई समर्थकों और पोलिंग एजेंट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मेरे मोबाइल फोन की आउटगोईंग काल्स भी बंद कर दी गई। तीन घंटे का धरना प्रदर्शन करने के बाद महबूबा मुफ्ती ने अपने वोट का प्रयोग किया।
मतदान केंद्रों और अन्य स्थानों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बल की एक सौ पचास से अधिक कंपनियों के अलावा जम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिस (जेकेएपी) और भारतीय रिजर्व पुलिस (आईआरपी) के जवानों को तैनात किया गया। सभी मतदान केंद्रों को दो श्रेणियों में बांटा गया। पहली श्रेणी में सामान्य क्षेत्रों में पड़ने वाले मतदान केंद्र शामिल हैं जबकि दूसरी श्रेणी में संवेदनशील मतदान केंद्र शामिल हुए।
अनंतनाग-राजौरी में करीब 40 फीसदी प्रवासी कश्मीरी पंडितों ने दिया वोट
शनिवार को लोकसभा चुनाव के छठे चरण के दौरान अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र में 40 फीसदी प्रवासी कश्मीरी पंडितों ने मतदान किया। यह 2019, 2014 और 2009 के चुनावों की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाता है। अनंतनाग-राजौरी में मतदान पूरा होने से केंद्र शासित प्रदेश में चुनावी प्रक्रिया का अंत हो गया है, इसके चार अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान पहले ही संपन्न हो चुका है।
अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में 55 प्रतिशत मतदान
अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में करीब 55 प्रतिशत मतदान हुआ। जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके पोले ने इस बात की जानकारी दी है।
राजौरी के 4 विधानसभा क्षेत्रों में तीन बजे तक 57.83% वोटिंग
Anantnag Lok Sabha Election Voting: दोपहर तीन बजे तक राजौरी के नौशेरा में मतदान 58.41% , राजौरी ए.सी में 61.29%, बुद्धल ए.सी में 54.14% और न्नामंडी ए.सी में मतदान 57.72% दर्ज किया गया।
Anantnag Lok Sabha Election Voting Live: तीन बजे तक 44.41% वोटिंग
अनंतनाग-राजौरी सीट पर तीन बजे तक 44.41% वोटिंग हुई। मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह दिखाई दे रहा है।
अनंतनाग में 1 बजे तक 46.50 फीसदी मतदान
Lok Sabha Chunav 2024 voting LIVE: अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली चारों विधानसभाओं में जमकर वोटिंग हो रही है। नौशेरा में 46.97%, राजौरी में 51.38%, बुद्धल में 41.31% और थन्नामंडी में 46.50% फीसदी मतदान हुआ है। दोपहर एक बजे तक चार विधानसभा क्षेत्रों में कुल 46.50% वोट पड़े।
महबूबा मुफ्ती की बेटी ने अनंतनाग के एक बूथ पर मतदान बाधित करने का लगाया आरोप
Lok Sabha Chunav 2024 voting LIVE: पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, खानाबल मतदान केंद्र संख्या 26 पर जानबूझकर मतदान धीमा किया जा रहा है उन्होंने चुनाव आयोग को इस पर ध्यान देने को कहा।
प्रशासन ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि मतदान सुचारू रूप से चल रहा है। सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत 11.75% था और नवीनतम अपडेट तक यह 20.7% है।
मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए मंडलायुक्त जम्मू और एडीजी जम्मू पहुंचे राजौरी
Anantnag Lok Sabha Election 2024 Voting: लोकसभा चुनाव के लिए चल रही मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए मंडलायुक्त जम्मू रमेश कुमार और एडीजी जम्मू आनंद जैन राजौरी पहुंच गए हैं। अधिकारी जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा कर रहे हैं।
चार घंटे में टूट गया 2019 में हुए वोटिंग का रिकार्ड
अनंतनाग राजौरी में मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। वोटिंग शुरू होने के चार घंटे में ही साल 2019 का रिकॉर्ड टूट गया।
2019 में अनंतनाग में मात्र 9.7 फीसदी मतदान हुआ था। कश्मीर में बदली आबोहवा का असर आज अनंतनाग- राजौरी निर्वाचन क्षेत्र में भी नजर आ रहा है जहां सुबह 11 बजे तक 23.11 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।
पहली बार मतदान करने पहुंची शिवानी शर्मा
Anantnag Lok Sabha Chunav 2024 voting LIVE: पहली बार मतदान करने पहुंची शिवानी शर्मा
अनंतनाग- राजौरी में 9 बजे तक 8.89 फीसदी मतदान
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE News: अनंतनाग राजौरी लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। अनुमानित रुझान के अनुसार सुबह 9 बजे तक 8.89 फीसदी मतदान हुआ है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने किया मतदान
Anantnag Lok Sabha Election 2024 live update: जम्मू-कश्मीर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने मतदान केंद्र संख्या-87, सरकारी प्राथमिक विद्यालय दम में अपना वोट डाला।
प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी के नेता सेय्यार अहमद ने कुलगाम में डाला वोट
Anantnag Lok Sabha Chunav 2024 voting LIVE: प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी के नेता सेय्यार अहमद ने कुलगाम में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
साल 1987 के बाद यह पहला मौका है जब कश्मीर में प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी के नेता और कार्यकर्ता चुनाव का बहिष्कार करने के बजाय अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
महबूबा मुफ्ती ने ईवीएम से छेड़छाड़ का लगाया आरोप
Lok Sabha Chunav 2024 voting LIVE: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती बिजबेहाड़ा पुलिस स्टेशन के बाहर धरने पर बैठी हैं। उन्होंने ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप भी लगाया।
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पुलिस ने उनकी पार्टी के कई समर्थकों विशेष कर युवाओं को हिरासत में ले लिया है ताकि वह अपने मताधिकार का प्रयोग ना कर सकें।
#WATCH अनंतनाग: पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "कल रात से जगह-जगह PDP के कार्यकर्ताओं को बिना किसी वजह के थाने में बंद किया जा रहा है...इसमें डीजी, एलजी और सभी अधिकारी शामिल हैं...उन्होंने पीडीपी के पोलिंग एजेंटों को थाने में बंद कर दिया है...आपने कहा था कि स्वतंत्र और… pic.twitter.com/ec30HRmyzr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
धरने पर बैठीं महबूबा मुफ्ती, समर्थकों की नारेबाजी
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 6 Voting: पीडीपी प्रमुख और अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती धरने पर बैठ गईं हैं।
उनका कहना है कि पीडीपी कार्यकर्ताओं को बिना किसी कारण के पुलिस स्टेशनों में बंद किया जा रहा है। डीजी, एलजी, ऊपर से नीचे तक सभी अधिकारी इसमें शामिल हैं। उन्होंने ईवीएम से छेड़छाड़ होने का भी आरोप लगाया।
#WATCH | Anantnag, J&K: PDP chief and candidate from Anantnag–Rajouri Lok Sabha seat, Mehbooba Mufti says, "PDP workers are being locked up in police stations without any reason. DG, LG, all officials from top to bottom are involved in this. They have locked up PDP polling agents… pic.twitter.com/BPUe383CBB
— ANI (@ANI) May 25, 2024
अनंतनाग के रणबीरपोरा में मतदान केंद्र के बाहर का नजारा
Lok Sabha Chunav 2024 voting LIVE: अनंतनाग के रणबीरपोरा के मतदान केंद्र 65 पर वोट डालने के लिए वोटर्स की लाइन लगी हुई है।
यहां पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, नेकां के मियां अल्ताफ अहमद लारवी और जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के जफर इकबाल मन्हास के बीच मुकाबला है।
#WATCH | Jammu & Kashmir | Polling for the sixth phase of #LokSabhaElections2024 underway in Ranbirpora, Anantnag. Visuals from polling station no. 65.
— ANI (@ANI) May 25, 2024
Jammu and Kashmir National Conference (JKNC) has fielded Mian Altaf Ahmad from the Anantnag-Rajouri Lok Sabha seat. PDP has… pic.twitter.com/g5Sp0e95b8
वोटिंग शुरू होते ही पहुंचने लगे मतदाता
अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर 7 बजे से मतदान शुरू होते ही मतदाता पहुंचने लगे है। मतदान केंद्रों और अन्य स्थानों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बल की एक सौ पचास से अधिक कंपनियों के अलावा जम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिस (जेकेएपी) और भारतीय रिजर्व पुलिस (आईआरपी) के जवानों को तैनात किया गया है।
अनंतनाग-राजौरी सीट पर मतदान शुरू, 20 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर
Anantnag Lok Sabah Election 2024: अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर वोटिंग शुरू हो चुकी है। इस सीट पर करीब 19 लाख मतदाता है।
सांस्कृतिक, सामाजिक, भौगोलिक और आर्थिक विषमताओं वाले इस संसदीय क्षेत्र में 18,36,576 मतदाताओं में 93,3,647 पुरुष और 90,2,902 महिला मतदाताओं के अलावा 27 ट्रांसजेंडर हैं। इन मतदाताओं में 1,7,967 दिव्यांग हैं और 540 मतदाता शतायु हैं।
Anantnag Lok Sabha Election 2024 Voting: अनंतनाग-राजौरी सीट पर मतदान आज, 7 बजे से शुरू होगी वोटिंग
Anantnag Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए आज वोट डाले जाएंगे। अंनतनाग-राजौरी सीट पर किस्मत आजमा रहे 20 उम्मीदवारों का भविष्य आज ईवीएम में कैद हो जाएगा। इस सीट पर 19 लाख मतदाता वोट डालने जा रहे हैं।
पीर पंजाल पर्वत के दोनों तरफ फैले इस संसदीय क्षेत्र में 20 उम्मीदवार चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं। यह मुकाबला त्रिकोणीय है। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, नेकां के मियां अल्ताफ अहमद लारवी और जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के जफर इकबाल मन्हास के बीच ये मुकाबला है। पोलिंग बूथ पर सभी इंतजाम किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरा से प्रशासन द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है।
55 विशेष मतदान केंद्र
Anantnag Lok Sabha Election 2024: महिलाओं द्वारा संचालित 17 मतदान केंद्र हैं,जिन्हें पिंक अथवा गुलाबी मतदान केंद्र कहते हैं। आठ मतदान केंद्रों के संचालन का जिम्मा युवाओं के पास और 15मतदान केंद्रों के संचालन की जिम्मेदारी दिव्यांगों के पास होगी। इनके अलावा 15 हरित मतदान केंद्र होंगे।
Anantnag Lok Sabha Election 2024: सात विधानसभा सीटों पर इतने वोटर्स
राजौरी व पुंछ दोनों जिलों की सात विधानसभा क्षेत्रों के 7,36,861 मतदान आज अपने मत का उपयोग करके राजौरी अनंतनाग सीट से चुनावी मैदान में उतरे 20 उम्मीदवारों की हार जीत तय करेंगे।
Anantnag Lok Sabha Election 2024: सुरक्षा को लेकर कड़ी घेराबंदी
लोकसभा चुनाव में सुरक्षा उपायों के चलते अनंतनाग-राजौरी में कड़ी घेराबंदी कर सुरक्षा कर्मियों द्वारा मतदान दलों की सुरक्षा और जिला अधिकारियों द्वारा निरंतर निगरानी की जा रहीं हैं।
Anantnag Lok Sabha Election 2024: दिव्यांग कर्मचारियों को सौंपा गया मतदान केंद्र
लोकसभा के चुनाव में राजौरी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र नंबर 38 को दिव्यांग कर्मचारियों के हवाले कर दिया है। दिव्यांग कर्मी पूरी चुनावी प्रक्रिया को संपन्न करवाएंगे।