Move to Jagran APP

अनंतनाग-राजौरी सीट पर महबूबा को टक्कर देंगे NC के अल्ताफ अहमद, जानिए कितने करोड़ की संपत्ति के हैं मालिक

आज जम्मू-कश्मीर की उधमपुर सीट पर पहले चरण की वोटिंग हो रही है। अगले माह 7 मई को तीसरे चरण के चुनाव में अनंतनाग-राजौरी संसदीय सीट पर वोट डाला जाएगा। इस सीट पर सबसे दिलचस्प मुकाबला पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच माना जा रहा है। NC के अल्ताफ अहमद मैदान में हैं। ऐसे में जानिए की वह कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।

By Monu Kumar Jha Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Fri, 19 Apr 2024 01:17 PM (IST)
Hero Image
Anantnag Lok Sabha Seat 2024: NC के अल्ताफ अहमद का राजौरी सीट पर महबूबा मुफ्ती से मुकाबला।
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। ( Jammu Kashmir Lok Sabha Election 2024 Hindi News) अनंतनाग-राजौरी संसदीय सीट पर चुनाव लड़ रहे नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार मियां अल्ताफ अहमद के पास लगभग 21 करोड़ रुपये मूल्य की चल-अचल संपत्ति है। इनमें लगभग 3.70 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 100 कनाल भूमि भी है। दो वाहनों के मालिक मियां अल्ताफ अहमद के पास जम्मू में दो मकान और अनंतनाग जिले के वांगत कंगन में 12.5 एकड़ भूमि समेत 16,200 वर्ग फीट का एक पुश्तैनी मकान भी है।

वर्ष 2008 में जब अल्ताफ ने विधानसभा चुनाव लड़ा था तक उन्होंने राजौरी के कालाकोट में लगभग साढ़े चार एकड़ जमीन भी दिखाई थी। जम्मू्-कश्मीर विधानसभा में पांच बार विधायक रह चुके मियां अल्ताफ पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। अपने नामांकन पत्र के साथ उन्होंने जो शपथपत्र जमा कराया है, उसमें उन्होंने वर्ष 2022-23 के दौरान अपनी आय 21.91 हजार दर्शाई है।

मियां अल्ताफ के पास वर्तमान में 13 लाख रुपये मूल्य की मारुति जिमनी और 25 लाख रुपये की महिंद्रा स्कार्पियो कार है। उनके पास डेढ़ लाख रुपये की नकदी है। उनके एक बैंक खाते में 73.60 लाख रुपये व दो अन्य बैंक खातों में क्रमश: 25 हजार और 2.26 करोड़ रुपये जमा हैं। उनके पास 7.44 लाख, 7.51 लाख, 3.75 लाख, 10 लाख और 1.25 लाख रुपये की पांच एफडीआर हैं।

अचल संपत्ति में मियां अल्ताफ के पास वांगत कंगन में 12.5 एकड़ (100 कनाल) कृषि योग्य भूमि है, जिसमें से सवा एकड़ में निर्माण हुआ है। यह उनकी पुश्तैनी जमीन है। इसकी मौजूदा कीमत 10 करोड़ रुपये है। उनके पास जम्मू के सुंजवां में 10,800 वर्ग फीट की गैर कृषि भूमि है जो उन्होंने मार्च 2001 में पांच लाख रुपये में खरीदी थी।

यह भी पढ़ें: Udhampur Lok Sabha Election 2024: जम्मू-कश्मीर में मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों, युवाओं और महिलाओं की लगी ड्यूटी

उन्होंने इसके विकास पर 70 लाख रुपये खर्च किए और आज इसकी कीमत 1.24 करोड़ रुपये हो चुकी है। इसके अलावा उनके पास वांगत में 16,200 वर्ग फीट का एक पुश्तैनी मकान, जिसमें 8100 वर्ग फीट में निर्माण है। जम्मू के विधाता नगर में 13,500 वर्ग फीट के आवासीय भूखंड में से 2600 वर्ग फीट में मकान बना है।

उन्होंने यह भूखंड मार्च 2006 में 21 लाख रुपये में खरीदा था और इस पर मकान बनाने में 40 लाख रुपये खर्च किए। आज यह छह करोड़ रुपये का है। मियां अल्ताफ के पास 17.24 करोड़ रुपये मूल्य की कृषि योग्य भूमि, गैर कृषि योग्य भूमि और मकान हैं।

यह भी पढ़ें: Udhampur Lok Sabha Election 2024: इंतजार की घड़ी खत्म, उधमपुर सीट पर कल वोटिंग; तस्वीरों में देखें प्रशासन की तैयारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।