Move to Jagran APP

सतर्कता डोज लगवाने में लोग स्वास्थ्य विभाग का नहीं कर रहे सहयोग

संवाद सहयोगी सुंदरबनी स्वास्थ्य विभाग की कोरोना रोधी सतर्कता डोज लगवाने की बार-बार अपील क

By JagranEdited By: Updated: Wed, 27 Jul 2022 05:23 AM (IST)
Hero Image
सतर्कता डोज लगवाने में लोग स्वास्थ्य विभाग का नहीं कर रहे सहयोग

संवाद सहयोगी, सुंदरबनी : स्वास्थ्य विभाग की कोरोना रोधी सतर्कता डोज लगवाने की बार-बार अपील करने के बाद भी टीकाकरण की गति सुंदरबनी में धीमी है। उपजिले में अब तक कुछ ही प्रतिशत लोगों ने सतर्कता डोज लगवाई है, जो बढ़ते संक्रमण के बीच स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय है। स्वास्थ्य विभाग की बार-बार अपील के बाद भी लोग इस मुहिम को नजरअंदाज कर रहे हैं और कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पिछले कुछ दिनों से फिर से बढ़ने लगा है।

बीएमओ सुंदरबनी डाक्टर निसार अहमद ने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए वैक्सीन ही एकमात्र सुरक्षा कवच है। उन्होंने कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण करने में वैक्सीन को बेहद कारगर बताते हुए कहा कि वैक्सीन लेने के बाद गंभीर बीमारी और मृत्यु होने का खतरा काफी कम हो जाता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को टीका अवश्य लगवाना चाहिए। इसके लिए प्रचार-प्रसार करें, ताकि लोगों में वैक्सीनेशन के प्रति जागरुकता आए और ज्यादा से ज्यादा लोग आगे आकर अपना वैक्सीनेशन कराएं। वैक्सीन के लाभ के बारे में उन्होंने कहा कि वैक्सीन शरीर में एंटी बाडीज पैदा करती है। इसे लगाने से मनुष्य के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। बीमारी की जकड़ में आने से पहले वैक्सीन को लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों द्वारा यह सुझाव दिया जा रहा है कि वैक्सीन सभी को लेनी चाहिए। वैक्सीन लगवाने के बाद अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो भी जाता है तो उसे हास्पिटल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसे सभी व्यक्ति घर पर ही ठीक हो सकते हैं। बीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने पिछले कुछ दिनों से टीकाकरण अभियान में तेजी है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग जल्द से जल्द सतर्कता डोज लगवा लें और भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से परहेज करें। मास्क का प्रयोग करें। खुद भी सुरक्षित रहें और औरों की जिदगी को भी सुरक्षित रखने में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।