Rajouri News: फायर स्टेशन और कर्मचारी की कमी से दमकल विभाग की हालत खस्ता, आग बुझाने जाते हैं 80 किमी दूर
राजौरी में दमकल विभाग की हालत काफी खराब है जहां कर्मचारियों की कमी के कारण विभाग को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दमकल विभाग के अधिकारी नए फायर स्टेशन खोलने व कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के लिए उच्च अधिकारियों के साथ सरकार को भी लिख चुके हैं। जिले में दमकल के तीन स्टेशन है। एक स्टेशन राजौरी में दूसरा स्टेशन नौशहरा और एक स्टेशन कालाकोट में है।
जागरण संवाददाता, राजौरी। दमकल विभाग के कर्मचारी अपनी जान को जोखिम में पाकर आग शांत करने का कार्य करते हैं। न तो इनकी समस्याओं को दूर किया जा रहा है और न ही नई फायर स्टेशन बनाए जा रहे हैं। जिस कारण राजौरी से दमकल कर्मी वाहन को 80 किलोमीटर तक की दूरी तय करके आग बुझाने के लिए जाते हैं, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका होता है।
जिले में मात्र तीन ही फायर स्टेशन हैं, जिनमें वाहन चालकों की कमी से लेकर अन्य कर्मचारियों की कमी भी बनी हुई है। कर्मचारियों की समस्याओं को दूर करने के लिए भी कोई भी कदम नहीं उठाया जा रहा है, जिस कारण कर्मचारियों को एक से अधिक कर्मचारी का काम करना पड़ रहा है। दमकल विभाग के अधिकारी कई बार नए फायर स्टेशन खोलने व कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के लिए उच्च अधिकारियों के साथ सरकार को भी लिख चुके हैं, लेकिन अभी तक समस्या को दूर करने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया जा रहा है।
जिले में मात्र दमकल के तीन स्टेशन है। एक स्टेशन राजौरी में, दूसरा स्टेशन नौशहरा और एक स्टेशन कालाकोट में है। जबकि यहां से दमकल वाहनों में आग पर काबू पाने के लिए काफी दूरी तय करनी पड़ती है।
दूर तक जाते हैं दमकल वाहन
राजौरी से दमकल वाहन आग पर काबू पाने के लिए 80 किलोमीटर से अधिक दूरी तक जाते हैं। जब तक यह वाहन घटना स्थल पर पहुंचते है तब तक आग अपना खेल खत्म कर चुकी होती है। इसलिए स्थानीय लोग भी अन्य फायर स्टेशन खोलने की मांग कर चुके हैं।ये भी पढ़ें; Jammu News: जितेंद्र सिंह बोले पीएम मोदी ने देश में वर्क कल्चर में लाया बदलाव, कठुआ- ऊधमपुर से तीसरी बार बने उम्मीदवार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।