Rajouri News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजौरी में चार पुलों का किया लोकार्पण, हजारों लोगों की समस्याओं का हुआ निदान
राजौरी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने वर्चुअली रूप से चार पुलों को लोकार्पण किया। इन पुलों के न होने से हजारों लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। बारिश के दौरान नालों में उफान आने पर काफी परेशानी होती थी। इन पुलों के बन जाने से सेना को भी काफी राहत होगी।
जागरण संवाददाता, राजौरी। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा राजौरी में बनाए गए चार पुलों का शुक्रवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने वर्चुअल उद्घाटन किया। इन चार पुलों में से दो पुल राजौरी-बुद्धल मार्ग पर बनाए गए, जबकि दो पुल राजौरी-पौनी मार्ग पर बनाए गए हैं।
राजौरी-बुद्धल मार्ग पर जगलानु में बने 24 मीटर और नगरोटा में बने 14 मीटर लंबे पुल का उद्घाटन किया गया। इन दोनों पुलों का निर्माण कार्य कई सालों से चल रहा था और वाहन चालकों को नाले के बीच से होकर गुजरना पड़ता था। इससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। बारिश के दौरान नाले में पानी का स्तर तेज होने के कारण कई कई घंटों तक वाहनों की आवाजाही रुकी रहती थी।
अब इन दोनों पुलों के बनने से राजौरी से बुद्धल मार्ग पर आने-जाने वाले हजारों लोगों के साथ साथ वाहन चालकों को भी काफी लाभ होगा। इस अवसर पर जिला उपायुक्त ओम प्रकाश भगत के साथ-साथ बीआरओ के 31 बीआरटीएफ के कमांडर विवेक कुमार पांडे विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
सेना के जवानों को भी मिलेगी राहत
इसके अलावा राजौरी-पौनी मार्ग पर मोगला में बने 20.40 मीटर और मैतका में बने 20.40 मीटर लंबे पुल का भी लोकार्पण किया गया। इन दोनों पुलों के बनने से स्थानीय लोगों के साथ साथ सेना के जवानों को भी काफी सुविधा होगी। इस मार्ग से यात्री वाहनों के साथ-साथ सेना के वाहनों की भी आवाजाही लगी रहती है। पुल न होने के कारण वाहनों को नालों के बीच से होकर गुजरना पड़ता था। अब इन पुलों के बनने से आम लोगों के साथ-साथ वाहन चालकों की समस्याएं भी दूर हो गई हैं।ये भी पढ़ें: Jammu: सैटेलाइट मोबाइल का सिग्नल मिलने पर सुरक्षाबलों ने चलाया तलाशी अभियान, लोगों की दी ये खास हिदायत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।