Move to Jagran APP

Jammu News: डीजीपी ने किया राजौरी का दौरा, कहा- आतंकवाद से लड़ने के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस सर्वोत्तम बल

राजौरी जिले एक दिवसीय दौरे पर आए डीजीपी स्वैन ने रविवार को जिला पुलिस लाइन राजौरी में अधिकारियों और जवानों को संबोधित किया। डीजीपी ने पुलिस कर्मियों को ईमानदारी और पूर्ण समर्पण के साथ काम करने पर जोर दिया और कहा कि वैध कर्तव्य करने के लिए किसी से डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद से लड़ने के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस सर्वोत्तम बल है।

By gagan kohliEdited By: Jeet KumarUpdated: Mon, 20 Nov 2023 03:30 AM (IST)
Hero Image
डीजीपी बोले- आतंकवाद से लड़ने के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस सर्वोत्तम बल
जागरण संवाददाता, राजौरी। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आरआर स्वैन ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस आतंकवाद से लड़ने के लिए सबसे अच्छा बल है, क्योंकि कोई भी हमारी तरह यहां की भौगोलिक परिस्थितयों के बारे में नहीं जानता है। उन्होंने अधिकारियों को आतंक, नशीले पदार्थ, गोवंश की तस्करी और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस सुनिश्चित करने का निर्देश दिए।

डीजीपी ने राजौरी में अधिकारियों और जवानों को किया संबोधित

राजौरी जिले एक दिवसीय दौरे पर आए डीजीपी स्वैन रविवार को जिला पुलिस लाइन राजौरी में अधिकारियों और जवानों के दरबार को संबोधित कर रहे थे। डीजीपी ने पुलिस कर्मियों को ईमानदारी और पूर्ण समर्पण के साथ काम करने पर जोर दिया और कहा कि वैध कर्तव्य करने के लिए किसी से डरने की जरूरत नहीं है।

वरिष्ठ और कनिष्ठ अधिकारियों के बीच संबंधों पर उन्होंने कहा कि अनुशासन के अलावा अधिकारियों और जवानों के बीच विशेष रूप से राजपत्रित अधिकारियों और उनके अधीनस्थों के बीच निष्पक्षता होनी चाहिए और हमें समान दिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जवानों के कल्याण की देखभाल हमेशा वरिष्ठ अधिकारियों के दिमाग में प्राथमिकता होनी चाहिए, जबकि जवानों को हमारे संगठन का अधिक सम्मान अर्जित करने और कल्याण के लिए अपना कर्तव्य ईमानदारी से करना चाहिए।

गलती करने से नहीं डरना चाहिए

श्रीनगर में पीएचक्यू में हाल के शिकायत निवारण कार्यक्रम का जिक्र करते हुए, डीजीपी ने कहा कि कई शिकायतें हमारे अपने जवानों के परिवारों की थी, जो स्वयं परिभाषित करती है कि जवानों की शिकायतों को पहली बार में सही जगह पर हल करने की आवश्यकता है। डीजीपी ने कहा कि अधिकारियों को समर्पण के साथ काम करना चाहिए और गलती करने से नहीं डरना चाहिए, क्योंकि दौड़ने वाले कभी-कभी गिर भी जाते हैं।

उन्होंने उन पर एक ऐसा तंत्र विकसित करने का दबाव डाला, जिससे लोगों और पुलिस के बीच संबंध मजबूत हो। एनडीपीएस मामलों में आगे और पीछे के संबंधों की पहचान के अलावा आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र की पहचान करने पर जोर दिया गया। इनमें से प्रत्येक के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए। यह सिर्फ गहनता से जांच से संभव है।

खुफिया और सीमा सुरक्षा ग्रिड को मजबूत करने पर की चर्चा डीजीपी ने जिला राजौरी और पुंछ के क्षेत्राधिकार वाले डीएसपी और थाना प्रभारियों के साथ बातचीत की। उन्होंने रेंज और जिला पुलिस अधिकारियों के अलावा सेना, सीआरपीएफ, बीएसएफ और सहयोगी एजेंसियों के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता भी की।

डीजीपी ने सभी अधिकारियों के विचार सुने

बैठक के दौरान सहयोगी एजेंसियों के अलावा विभिन्न सुरक्षा बलों के अधिकारी आतंकवाद और उनके समर्थकों के खिलाफ और अधिक कार्रवाई पर सहमत हुए। इस दौरान अन्य सुरक्षा बलों के सहयोग से सीमा पुलिस चौकियों का पुनरीक्षण और कायाकल्प करने और खुफिया और सीमा सुरक्षा ग्रिड को मजबूत करने के उपायों पर भी चर्चा की गई। सीमावर्ती जिलों राजौरी और पुंछ के क्षेत्राधिकार वाले डीएसपी और थाना प्रभारियों के साथ बातचीत के दौरान डीजीपी ने सभी अधिकारियों के विचार सुने। लोगों के अनुकूल पुलिसिंग में सुधार लाने और उनकी जरूरत के समय उन तक पहुंचने के लिए विस्तृत चर्चा की गई।

अधीनस्थों को छुट्टी देने संकोच न करें अधिकारी

अधिकारियों को अपने जवानों की वास्तविक शिकायतों पर ध्यान देने का निर्देश देते हुए डीजीपी ने कहा कि ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होनी चाहिए कि कोई जवान अपनी शिकायतों के निवारण के लिए अपने परिवार के सदस्यों को भेजे। जवानों को आत्मकेंद्रित न होने की सलाह देते हुए डीजीपी ने कहा कि मुझे यकीन है कि हमारे जवानों में जज्बे की कोई कमी नहीं है। अधिकारियों को महत्वपूर्ण अवसरों के लिए अधीनस्थों की छुट्टी मंजूर करने में संकोच नहीं करना चाहिए।

पुलिस व जनता के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने पर दिया जोर

डीजीपी ने कहा कि क्षेत्राधिकार अधिकारियों और जवानों को लोगों के साथ सद्भावना बंधन स्थापित करना चाहिए और यह तभी संभव है जब हम लोगों तक उनकी समस्याओं व मुद्दों को सुनने के लिए पहुंचेंगे। उन्होंने अधिकारियों और जवानों से ऐसे तंत्र विकसित करने का आह्वान किया, जिससे लोगों के साथ संबंध मजबूत हों। इससे राष्ट्र-विरोधी तत्वों के बारे में अधिक से अधिक कार्रवाई योग्य जानकारी प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि अपने उत्तरदायित्व क्षेत्र में अधिकतम लोगों के साथ अच्छे संपर्क में रहने का प्रयास करें और हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम पर उनका विश्वास हो, क्योंकि हम उनमें से एक हैं। अत्याधुनिक अधिकारी विशेष रूप से स्टेशन हाउस अधिकारी विभाग की छवि निर्माता हैं, यह उनका कर्तव्य है कि वह ऐसे आचरण का प्रदर्शन करें जो विभाग को और अधिक गौरव प्रदान करे। हमें अपने विभाग और अपने काम के प्रति स्वामित्व दिखाना चाहिए।

यह भी पढ़ें- जम्‍मू-कश्‍मीर के किश्‍तवाड़ में भालू ने मचाया आतंक, दो लोगों पर हमला कर किया घायल; जानें मामला

डीजीपी ने इनाम की घोषणा की

डीजीपी ने अपने-अपने कर्तव्य क्षेत्रों में लोगों के साथ उत्कृष्ट संबंध प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न अधीनस्थ रैंकों के बीच मासिक विशेष इनाम की घोषणा की। इस दौरान डीजीपी स्वैन ने उन अधिकारियों और कर्मियों को भी सम्मानित किया जिन्होंने 17 नवंबर को हाल ही में राजौरी के बेहरोट टाप आपरेशन में भाग लिया था इस आपरेशन में सुरक्षाबलों के जवानों ने एक आतंकी को मौत के घाट उतार दिया था।

यह भी पढ़ें- सैन्य सम्मान के साथ बलिदानी जोगिंदर कुमार का हुआ अंतिम संस्कार, बेटे ने दी पिता को मुखाग्नि

राजौरी और पुंछ जिले के सभी अधिकारी उपस्थित रहे

डीएसपी और थाना प्रभारियों के साथ पहली बैठक में आइजीपी जम्मू जोन आनंद जैन, हसीब मुगल डीआइजी पुलिस आरपी रेंज, अमृतपाल सिंह एसएसपी राजौरी, विनय कुमार, एसएसपी पुंछ, रणदीप कुमार सीओ आईआरपी द्वितीय बटालियन, जुल्फकार अहमद एएसपी सीआईडी राजौरी, ट्रैफिक डीएसपी सहित राजौरी और पुंछ जिले के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

वहीं डीजीपी ने मेजर जनरल गौरव ऋषि जीओसी 25 डिवी, मेजर जनरल मनीष गुप्ता जीओसी रोमियो फोर्स, संदीप खिरवार आईजी सीआरपीएफ, ब्रिगेडियर एनवी नंजुंदेश्वरा कमांडर 25 इन्फैंट्री, रमेश कुमार डीआइजी सीआरपीएफ, कर्नल टीपी जाधव, लेफ्टिनेंट कर्नल पंकज नेगी, अनिल तिगा सीओ एसएचक्यू बीएसएफ राजौरी, निशिच उपाध्याय सीओ 79 बटालियन बीएसएफ, श्रीराम मीना सीओ 72 बटालियन अन्य अधिकारियों के साथ भी बैठक की।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।