Jammu Kashmir: राजौरी के कालाकोटे इलाके में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़, सेना के दो अधिकारी और दो जवान बलिदान
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ (Encounter between security forces and terrorists) हुई। यह मुठभेड़ राजौरी के कालाकोटे तहसील के बाजी माल इलाके में तब हुई जब घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था। अतिरिक्त बलों को इलाके में भेजा गया है। यह एनकाउंटर कब तक चलेगा और कितने आतंकवादी शामिल हैं। जानकारी का इंतजार है।
By AgencyEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Wed, 22 Nov 2023 10:36 PM (IST)
पीटीआई, राजौरी। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ (Encounter between security forces and terrorists) हुई। इस मुठभेड़ में आतंकवादियों के साथ सेना के दो अधिकारी और दो जवान बलिदान हो गए हैं। बताया जा रहा है कि यह संख्या आगे बढ़ भी सकती है।
इस मुठभेड़ में कैप्टन एमवी प्रांजल, कैप्टन शुभम, जवान माजिद और एक अन्य जवान बलिदान हो गए हैं। इनके अलावा मेजर मेहरा घायल हुए हैं और उन्हें उधमपुर स्थित कमान अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि उनके बाजू और सीने में गोलियां लगी हैं और उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
घेराबंदी कर शुरू किया गया था तलाशी अभियान
आपको बता दें कि यह मुठभेड़ राजौरी के कालाकोटे तहसील के बाजी माल इलाके में तब हुई जब घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था। अतिरिक्त बलों को इलाके में भेजा गया है। इसको लेकर स्थानीय निवासियों ने बताया कि इलाके में सक्रिय आतंकवादियों का पता लगाने के लिए रविवार को इलाके में घेराबंदी एवं तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।ये भी पढे़ं- पुलिस ने दो आतंकवादी किए गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामदवहीं, ग्रामीण ने बताया, "ऑपरेशन के कारण हमें घर पर ही रहने और बाहर न निकलने के लिए कहा गया था। हमारे बच्चे भी आज स्कूल नहीं गए और घर पर ही हैं।"
पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने व्यक्त किया दुख
इस घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दुख व्यक्त किया है। उन्होनें एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के बाजी मॉल के जंगलों में हुई भीषण मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना 2 अधिकारियों और 63 राष्ट्रीय राइफल्स के 1 जवान की शहादत के बारे में सुनकर दुख हुआ। मैं वाहेगुरु जी से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने के लिए प्रार्थना करता हूं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।Saddened to hear about the martyrdom of 2 Indian Army Officers and 1 Jawan of 63 Rashtriya Rifles during a fierce encounter in Baji Mall forests of Rajouri district of Jammu and Kashmir.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) November 22, 2023
I pray to Waheguru ji to grant eternal peace to the departed souls.